उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Viral video: मथुरा में पुलिस की दबंगई, दो युवकों को की जमकर पिटाई - Mathura police thrashed 2 youths

मथुरा में रंगभरी एकादशी के दौरान पुलिस ने दो युवकों की जमकर पिटाई कर दी. इस दौरान आक्रोशित युवकों ने सिपाही का कॉलर खींच लिया. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

Viral video
Rangbharni Ekadashi in Mathura

By

Published : Mar 4, 2023, 2:50 PM IST

मथुरा में पुलिसकर्मियो द्वारा युवक की पिटाई का वायरल वीडियो

मथुराःजिले में पुलिस की दबंगई का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वायरल वीडियो में सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही दो युवकों को जमकर पीटते हुए नजर आ रहे हैं. वीडियो शुक्रवार का वृंदावन थाना क्षेत्र के अंतर्गत परिक्रमा मार्ग पानी घाट क्षेत्र का बताया जा रहा है. बताया जा रहा है कि मोटरसाइकिल सवार दो युवकों से पुलिसकर्मियों की कहासुनी हो गई थी. जिसके बाद एक सब इंस्पेक्टर और एक सिपाही ने पानी घाट क्षेत्र में दोनों युवकों की जमकर पिटाई कर दी.

घटना के दौरान पुलिसकर्मियों की इस हरकत को देखकर आसपास के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई. क्षेत्रीय लोगों ने पुलिसकर्मियों का विरोध करना शुरू कर दिया. वहीं, आक्रोशित युवकों ने सिपाही का कॉलर खींचा. जिससे सिपाही की शर्ट के बटन टूट गए.

ये भी पढ़ेंःAligarh में इंस्पेक्टर से भाजपा नेता की मारपीट, विरोध में शहर के सभी पेट्रोल पंप बंद

गौरतलब है कि शुक्रवार को रंगभरी एकादशी थी. जिसके चलते देश विदेश से भारी संख्या में श्रद्धालु भक्त वृंदावन होली खेलने और परिक्रमा लगाने के लिए पहुंचे थे. इस बीच सुरक्षा के लिए पुलिस ने जगह-जगह बैरिकेडिंग की गई थी. बताया जा रहा है दोनों युवक बैरिकेडिंग से जबरन मोटरसाइकिल निकालने का प्रयास कर रहे थे. इसी के चलते युवकों और पुलिसकर्मियों में कहासुनी हो गई. जिसके बाद पुलिस कर्मियों ने युवक की जमकर पिटाई कर दी. इस बीच भीड़ से बच बचाकर पुलिसकर्मी दोनों युवक और उसके परिजनों को थाने ले गए.

ये भी पढ़ेंःUP DGP के नंबर से कानपुर के थाना प्रभारियों को दी जेल भेजने की धमकी, केस दर्ज

ABOUT THE AUTHOR

...view details