उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुराः गोवर्धन में हुआ रामलीला का शुभारंभ, मंचन देख भक्त हुए भावविभोर - मथुरा समाचार

मथुरा के रामानंद आश्रम में रामलीला महोत्सव का शुभारंभ किया गया. 14 जनवरी से शुरू हुए रामलीला का समापन 24 जनवरी को होगा. क्षेत्रीय विधायक ठाकुर कारिंदा सिंह ने भी रामानंद आश्रम पहुंचकर आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं दीं.

रामलीला का शुभारंभ
रामलीला का शुभारंभ

By

Published : Jan 15, 2020, 9:01 AM IST

मथुराःगोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोवर्धन के बड़ी परिक्रमा मार्ग स्थित रामानंद आश्रम में रामलीला महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. रामलीला के पहले दिन नारद मोह लीला का मंचन किया गया. लीला के मंचन को देखने के लिए गोवर्धन और आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में लीला प्रेमी पहुंचे.

रामलीला महोत्सव का शुभारंभ.

गोवर्धन के क्षेत्रीय विधायक ठाकुर कारिंदा सिंह ने भी रामानंद आश्रम पहुंचकर रामलीला कार्यक्रम का आनंद लिया और रामलीला कार्यक्रम आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं दीं. आदर्श रामलीला मंडल के सभी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को भावविभोर कर दिया.

पढे़ं- सीएम योगी ने बाबा गोरखनाथ को ब्रम्हमुहूर्त में चढ़ाई खिचड़ी, प्रदेश वासियों को दी शुभकामनाएं

प्रथम दिन नारद मोह लीला और शंकर पार्वती संवाद की लीला संपन्न हुई. 14 तारीख से प्रारंभ हुए रामलीला महोत्सव का समापन 24 जनवरी को होगा. रामलीला महोत्सव का आयोजन विगत 30 वर्षों से लगातार गोवर्धन के रामानंद आश्रम में आयोजित किया जाता रहा है .रामलीला का आयोजन मुख्य रूप से दशहरे पर होता है, लेकिन गुरु जी महाराज रामानंद चार्य की स्मृति में उनकी पुण्यतिथि पर इस रामलीला का आयोजन होता आ रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details