मथुराःगोवर्धन थाना क्षेत्र के अंतर्गत गोवर्धन के बड़ी परिक्रमा मार्ग स्थित रामानंद आश्रम में रामलीला महोत्सव की शुरुआत हो चुकी है. रामलीला के पहले दिन नारद मोह लीला का मंचन किया गया. लीला के मंचन को देखने के लिए गोवर्धन और आसपास के क्षेत्रों से भारी संख्या में लीला प्रेमी पहुंचे.
गोवर्धन के क्षेत्रीय विधायक ठाकुर कारिंदा सिंह ने भी रामानंद आश्रम पहुंचकर रामलीला कार्यक्रम का आनंद लिया और रामलीला कार्यक्रम आयोजकों को अपनी शुभकामनाएं दीं. आदर्श रामलीला मंडल के सभी कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति से दर्शकों को भावविभोर कर दिया.