प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने कहा. मथुराः पिछले कई दिनों से समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्य द्वारा रामचरितमानस पर विवादित बयान देने के बाद चौतरफा विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. वहीं, शनिवार को समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव शनिवार को गोवर्धन पहुंचकर परिक्रमा मार्ग में स्थित हनुमान मंदिर में पूजा अर्चना की. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते हुए रामचरित मानस विवाद पर प्रतिक्रिया दी साथ ही डिप्टी सीएम केशव प्रसाद पर निशाना साधा.
मीडिया से बात करते हुए राम गोपाल यादव ने कहा कि' इस समय में लोग रामचरितमानस को लेकर बातें कर रहे हैं. रामचरितमानस में बहुत सी बातें अच्छी हैं. मैं उनको ग्रहण करता हूं. कि लोग क्या कह रहे हैं. मैं इधर उधर की बातों पर ध्यान नहीं देता हूं. बस यहां आकर मन में सुकून और शांति मिलती है.'
रामगोपाल यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर साधा निशानाःप्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पिछले दिनों कहा था कि एमएलसी चुनाव में समाजवादी पार्टी का कोई भविष्य नहीं है. इसको लेकर समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता प्रोफेसर रामगोपाल यादव ने केशव प्रसाद मौर्य पर निशाना साधते हुए कहा कि भारतीय जनता पार्टी में सब लोग विधानसभा चुनाव जीते. लेकिन केशव प्रसाद मौर्य अपनी सीट नहीं बचा पाए. इसलिए उनका भविष्य सब जानते हैं कि वह क्या है. साथ ही उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी का भविष्य बहुत अच्छा है.
यह भी पढ़ें- News of Samajwadi Party : अखिलेश यादव ने कहा- पिछड़ों, दलितों के लिए संविधान सबसे बड़ा धर्म
यह भी पढ़ें- Ramcharitmanas Controversy पर कथावाचक आनंदमूर्ति गुरु मां बोलीं, दूसरे धर्म पर करते टिप्पणी तो काट दी जाती गर्दन