मथुरा :रक्षाबंधन को लेकर ठाकुर जी के भक्तों में खासा उल्लास नजर आ रहा है. यही वजह है कि वे अपने ठाकुर बांके बिहारी जी के लिए ढेर सारी राखियां और मिठाइयां भेज रहे हैं. अब तक हजारों की संख्या में राखियां ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंच चुकी हैं. लगातार राखियों के आने का सिलसिला जारी है. भक्त ठाकुर जी के लिए प्यार भरा पत्र भी लिख रहे हैं.
प्रिय भगवान समय का अभाव है...मथुरा में 31 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. अभी से बिहारी जी के हजारों भक्तों के पत्र आने शुरू हो गए हैं. कोई पत्र लिखकर ठाकुर जी को बधाई दे रहा है तो कोई ठाकुर जी से कलाई पर राखी बांधने की सिफारिश कर रहा है. कोई लिख रहा है कि प्रिय भगवान समय का अभाव है. राखियां और मिठाई के पैसे आपके लिए भेज रहीं हूं, जैसे ही समय मिलेगा आपके दर्शन के लिए वृंदावन अवश्य आऊंगी.
मंदिर पहुंच रहीं राखियां :देश के कोने-कोने से ठाकुर बांके बिहारी जी के लिए श्रद्धालुओं की ओर से मंदिर में राखियां भेजी जा रहीं हैं. भक्त संदेश भी भेज रहे हैं. इनमें एक पत्र में लिखा है कि प्यार बिहारी जी रक्षाबंधन की बहुत बधाई हो. इस रक्षाबंधन पर मैं आपको प्यार भरी राखी भेज रहीं हूं. रक्षाबंधन पर्व पर इस राखी को अपनी कलाई पर जरूर बांधना. मम्मी पापा की आप हमेशा रक्षा करना. हम सब पर अपना प्यार इसी तरह बनाए रखना, जल्द ही आपके दर्शन करने के लिए हम सब लोग वृंदावन पहुंचेंगे.