उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांके बिहारी मंदिर पहुंचीं हजारों राखियां, भक्तों ने लिखा ठाकुर जी को पत्र, कहा- चरणों से लगाए रखना - मथुरा न्यूज

मथुरा के बांके बिहारी मंदिर में हजारों की संख्या में भक्तों की राखियां ( Rakshabandhan Lord Krishna Rakhis) पहुंचने लगी हैं. भक्तों ने ठाकुर जी के लिए प्यार भरा पत्र भी लिखा है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 26, 2023, 8:01 PM IST

भक्त ठाकुर जी के लिए भेज रहे राखियां.

मथुरा :रक्षाबंधन को लेकर ठाकुर जी के भक्तों में खासा उल्लास नजर आ रहा है. यही वजह है कि वे अपने ठाकुर बांके बिहारी जी के लिए ढेर सारी राखियां और मिठाइयां भेज रहे हैं. अब तक हजारों की संख्या में राखियां ठाकुर बांके बिहारी मंदिर पहुंच चुकी हैं. लगातार राखियों के आने का सिलसिला जारी है. भक्त ठाकुर जी के लिए प्यार भरा पत्र भी लिख रहे हैं.

मथुरा बांके बिहारी मंदिर.

प्रिय भगवान समय का अभाव है...मथुरा में 31 अगस्त को रक्षाबंधन का पर्व मनाया जाएगा. अभी से बिहारी जी के हजारों भक्तों के पत्र आने शुरू हो गए हैं. कोई पत्र लिखकर ठाकुर जी को बधाई दे रहा है तो कोई ठाकुर जी से कलाई पर राखी बांधने की सिफारिश कर रहा है. कोई लिख रहा है कि प्रिय भगवान समय का अभाव है. राखियां और मिठाई के पैसे आपके लिए भेज रहीं हूं, जैसे ही समय मिलेगा आपके दर्शन के लिए वृंदावन अवश्य आऊंगी.

भक्तों ने ठाकुर जी के लिए पत्र भी लिखा है.

मंदिर पहुंच रहीं राखियां :देश के कोने-कोने से ठाकुर बांके बिहारी जी के लिए श्रद्धालुओं की ओर से मंदिर में राखियां भेजी जा रहीं हैं. भक्त संदेश भी भेज रहे हैं. इनमें एक पत्र में लिखा है कि प्यार बिहारी जी रक्षाबंधन की बहुत बधाई हो. इस रक्षाबंधन पर मैं आपको प्यार भरी राखी भेज रहीं हूं. रक्षाबंधन पर्व पर इस राखी को अपनी कलाई पर जरूर बांधना. मम्मी पापा की आप हमेशा रक्षा करना. हम सब पर अपना प्यार इसी तरह बनाए रखना, जल्द ही आपके दर्शन करने के लिए हम सब लोग वृंदावन पहुंचेंगे.

भक्तों ने ठाकुर जी के लिए पत्र भी लिखा है.

मेरे प्यारे ठाकुर जी को सादर प्रणाम :एक पत्र में लिखा है कि'मेरे प्यारे ठाकुर जी को सादर प्रणाम. आपको रक्षाबंधन की बहुत बधाई. रक्षाबंधन पर अपनी कलाई पर राखी को अवश्य पहनें. हम सबसे कोई भूल हो गई हो तो क्षमा करें, आपको एक बार देखने के बाद जाने का मन नहीं करता, लेकिन परिवार में मम्मी-पापा और बच्चों को भी देखना पड़ता है. जैसे ही समय मिलेगा वृंदावन धाम में आकर आपके दर्शन अवश्य करूंगी'.

ठाकुर बांके बिहारी मंदिर के सेवायत गोपी गोसाई ने बताया कि ठाकुर जी को हजारों राखियां मंदिर परिसर में भेजी जा रहीं हैं, किसी भक्त ने राखियां भेजी है तो किसी ने पत्र से संदेश. कई भक्त मिठाई के पैसे भेज रहे हैं. 31 अगस्त को वृंदावन में त्योहार मनाया जाएगा. ठाकुर बांके बिहारी जी की कलाई पर भक्तों द्वारा भेजी गई राखियां बांधी जाती हैं.

यह भी पढ़ें :मेरठ में इस बार बढ़ी सोने चांदी की डिजाइनर राखियों की डिमांड, जानिए कीमतें

बहनों की राखियां भाइयों की कलाई के साथ ही धरती मां का भी श्रृंगार करेंगी, जानें क्या है मामला

ABOUT THE AUTHOR

...view details