मथुराः विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर में विराजमान बिहारी जी के लिए देश -विदेश से बहनों ने उनके लिए राखी भेजी है. बिहारी जी को अपना भाई मानने वाली बहनों का मानना है कि भगवान भाई के रूप में उनकी सारी मुसीबतों में हमेशा सहायता करेंगे.
बांके बिहारी जी के लिए विदेशों से आई राखियां. इसे भी पढ़े- लखीमपुर: बाजार में मोदी और तिरंगा राखी की धूम, दुकानों पर उमड़ी है भीड़
बांके बिहारी जी के दरबार में राखियां
भाई-बहन के स्नेह के प्रतीक पर्व रक्षाबंधन पर बहनों की खुशी देखते ही बनती है .यह त्योहार बहनों के लिए एक अनोखी खुशी लेकर आता है .इसी खुशी का इजहार करने के लिए बहने ठाकुर बांके बिहारी जी के दरबार में राखियां भेजती है. ठाकुर बांके बिहारी जी को राखी भेजकर उनके प्रति प्रेम और स्नेह को उजागर किया है.
इसे भी पढ़े- प्रदेश में रक्षाबंधन की धूम, रेशम के धागे बांध बहनें लेंगी भाइयों से सुरक्षा का वादा
राखियों के साथ बहनों का पत्र
विदेशों से भी बिहारी जी को अपना भाई मानने वाली बहनों ने बिहारी जी के लिए राखियां भेजी है. वहीं राखियों के साथ बहनों ने एक पत्र में अपने ना आने का कारण बताते हुए मंदिर के गोस्वामी से भगवान को राखी बांधने की प्रार्थना की और ना आने का कारण भी पत्र द्वारा लिखकर गोस्वामीयों को बताती है.