उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

एनकाउंटर से नहीं चलेगा देश, भाजपा की जनविरोधी नीतियों से जनता परेशान

राष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी मथुरा पहुंचे. यहां उन्होंने नगर निगम में चुनाव जीते राष्ट्रीय लोक दल के पार्षदों को शुभकामनाएं दीं. साथ ही यूपी सरकार पर जमकर निशाना साधा.

etv bharat
जयंत चौधरी

By

Published : May 27, 2023, 3:30 PM IST

. प्रदेश की जनता को एनकाउंटर स्वीकार नहीं है.

मथुराःराष्ट्रीय लोक दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी शनिवार को कान्हा की नगरी मथुरा पहुंचे. गोकुल बैराज मोड़ के पास राष्ट्रीय लोक दल के कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी के साथ उनका स्वागत किया. वहीं, जयंत चौधरी ने नगर निगम में चुनाव जीते राष्ट्रीय लोक दल के पार्षदों को शुभकामनाएं दीं. पत्रकारों से रूबरू हुए जयंत चौधरी ने कहा कि 2024 के लिए राष्ट्रीय लोक दल पार्टी धरातल पर काम कर रही है. भाजपा सरकार की जनविरोधी नीतियों से लोग परेशान हैं. 2024 में जनता इस बार बदलाव करेगी.

सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि उत्तर प्रदेश के क्राइम रेट को देखेंगे तो आप पाएंगे कि संगीन जो अपराध हैं वह रुक नहीं रहे हैं. हत्या और फिरौती इस सरकार से कहीं रुकी नहीं है, यह सरकार की बड़ी विफलता है. वहीं, जो पुलिस वालों के प्रति विश्वास जनता के मन में होना चाहिए उसको भी ठेस पहुंचा रहे हैं. यह देश एनकाउंटर करके नहीं चलाया जा सकता. प्रदेश की जनता को एनकाउंटर स्वीकार नहीं है. लोकतंत्र में पुलिस की भी जवाबदेही बनती है, कानून सबके लिए एक है बराबर है'.

उन्होंने कहा कि 'कानून प्रणाली में सबको विश्वास करना चाहिए. मुख्यमंत्री को भी जवाब देना चाहिए, जब उनके खिलाफ खुद के इतने मुकदमे हैं उनको भी सोचना चाहिए. उन्हीं के मुकदमे सरकार ने क्यों वापस किए हैं. आज जिन लोगों के सामने मुकदमे हैं आप उनको पकड़े जो दोषी हैं उनको पकड़े पुलिस की न्याय प्रणाली में उनको पेश करें, उनके खिलाफ सबूत इकट्ठा करें और उनको सजा दिलवाईए गोली न चलाएं'. बृजभूषण शरण सिंह पर एफआईआर को लेकर राज्यसभा सांसद जयंत चौधरी ने कहा कि 'एफआईआर पास्को एक्ट में है. पाक्सो एक्ट एक स्पष्ट प्रावधान करता है. बहुत सख्त कानून है. अब तक उनकी गिरफ्तारी हो जानी चाहिए थी, लेकिन पुलिस सरकार के संरक्षण में काम कर रही है और नहीं लगता कि पुलिस भी आजाद है कि उनको गिरफ्तार कर ले. इसलिए समाज लगातार आंदोलन कर रहा है'.

वही जब उनसे पूछा गया कि आजम खान को कोर्ट से बरी कर दिया गया है, उनकी जो सीट थी उसको वापस करने की मांग की जा रही है तो उन्होंने कहा कि 'यह बहुत सीरियस बात है. उन पर जिसने आरोप लगाया था उन्होंने खुद ही मुकदमा वापस ले लिया है. उन्होंने यह कहकर आरोप वापस लिया है कि उस समय जो जिलाधिकारी थे, उन्होंने उन पर अनैतिक दबाव बनाया इस कारण से उन्होंने आजम खान पर इस तरह के आरोप लगाए. अब कोर्ट यह तय करें कि उनकी सदस्यता भी चली गई चुनाव भी हो गया. नवनिर्वाचित दूसरे विधायक भी बन गए हैं, अब क्या किया जा सकता है. काफी अन्याय उनके साथ हुआ और हम मांग करते हैं कि कोर्ट इसमें कुछ न कुछ एक्शन सरकार के खिलाफ भी ले. कुछ डिसीजन दें ताकि अधिकारी इस तरह से अनैतिक कार्य न करें'.

पढ़ेंः अमरोहा में रालोद अध्यक्ष जयंत चौधरी ने कहा- पहले और अब की बीजेपी में बड़ा अंतर

ABOUT THE AUTHOR

...view details