उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

शाही अंदाज में राजू ने मनाया बर्थडे, जमकर की मस्ती - हाथी संरक्षण केंद्र

आगरा दिल्ली राजमार्ग पर स्थित चुरमुरा गांव स्थित में हाथी संरक्षण केंद्र में राजू नाम के एक हाथी का जन्मदिन मनाया गया. राजू हाथी ने केक काटकर अपना अपना जन्मदिन मनाया और स्विमिंग पूल में खूब मस्ती की.

राजू हाथी का जन्मदिन
राजू हाथी का जन्मदिन

By

Published : Jul 6, 2021, 2:19 PM IST

मथुरा: आपने अपना और अपने बच्चे का बर्थडे बड़े धूमधाम से मनाया होगा, लेकिन क्या कभी किसी हाथी को बर्थडे मनाते देखा है. अगर नहीं तो हम आपको दिखाते हैं राजू नाम के हाथी को जन्मदिन मनाते हुए. जिले के आगरा दिल्ली राजमार्ग पर स्थित चुरमुरा गांव में हाथी संरक्षण केंद्र है. जहां हाथियों की देखरेख की जाती है. संरक्षण केंद्र में आज मंगलवार को राजू नाम के हाथी का जन्मदिन बड़े धूमधाम के साथ मनाया गया. इस दौरान हाथी के लिए खाने पीने की चीजों के साथ उसकी पसंद का केक भी तैयार किया गया.

मस्ती के मूड में नजर आया राजू
तस्वीरों में आप साफ देख सकते हैं कि अपने जन्मदिन पर राजू(हाथी) बेहद खुश नजर आ रहा है और बड़े ही चाव से वह केक काटते हुए जमकर मस्ती करता नजर आ रहा है. राजू (हाथी) के लिए खास तरह का केक तैयार किया गया तो वहीं तरबूज, खीरा, केला, ककड़ी भी खाने को दिया गया. केक खाने के बाद राजू को स्विमिंग पूल में मौज मस्ती करने के लिए खुला छोड़ दिया गया. पानी में राजू ने खूब गोते लगाए और जमकर केक खाया.

राजू हाथी का जन्मदिन
हाथी संरक्षण केंद्र
आगरा दिल्ली राजमार्ग पर चुरमुरा गांव स्थित में हाथी संरक्षण केंद्र जहां वर्तमान में 29 हाथियों की देखरेख की जाती है. हाथी संरक्षण केंद्र में राजू नाम का हाथी सात साल पहले लाया गया था. एसओएस संस्था के पदाधिकारी की ओर से देश भर से प्रताड़ित हाथियों को गुलामी की जंजीरों से मुक्त कराकर यहां लाया जाता है. संरक्षण केंद्र में एक एलीफेंट केयर सेंटर भी है जहां बीमार हाथियों का इलाज किया जाता है.

एसओएस संस्था पदाधिकारी बैजू ने बताया कि हाथी संरक्षण केंद्र में राजू नाम के हाथी का केक काटवाकर जन्मदिन मनाया गया. राजू हाथी को सात साल पहले यहां लाया गया था. राजू हाथी को उसके मालिक ने कई सालों तक पैरों में जंजीर बांधकर रखता था, लेकिन सात साल पहले एसओएस संस्था और वन विभाग के सहयोग से आजाद कर मथुरा चूरमुरा भेज दिया था. जिसके बाद हाथी अपनी गुलामी की जिंदगी को छोड़ मदमस्त आजादी की जिंदगी जी रहा है. आज उसकी आजादी की खुशी में उसका जन्मदिन केक काटकर मनाया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details