मथुरा: गोवर्धन में 12 जुलाई से 17 जुलाई तक शुरू होने वाले मुड़िया मेले को लेकर रेल प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली हैं. श्रद्धालुओं के लिए मेले के लिये अतिरिक्त ट्रेनें चलाई जाएंगी. वहीं दूरदराज से आने वाले श्रद्धालुओं को कोई असुविधा न हो इसके लिए पूरे प्रबंध किये गए हैं.
- गिरिराज जी की नगरी गोवर्धन में 12 जुलाई से 17 जुलाई तक लगने वाले मुड़िया मेले को लेकर तैयारियां शुरू हो चुकी हैं.
- दूरदराज से आने वाले श्रद्धालु गिरिराज महाराज की 21 किमी. की परिक्रमा लगाते हैं.
- हर साल की भांति इस बार भी 50 लाख से ज्यादा श्रद्धालु आने का अनुमान लगाया जा रहा है.
- रेल प्रशासन ने मेले में आने वाले श्रद्धालुओं के लिए अतिरिक्त ट्रेनें चलाने की व्यवस्था की है.