उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

ट्रक की टक्कर से बाइक सवार रेलवे कर्मचारी की मौत - ट्रक ने बाइक को मारी टक्कर

यूपी के मथुरा में शुक्रवार को सड़क हादसे में एक रेलवे कर्मचारी की मौत हो गई. परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.

रेलवे कर्मचारी की घर जाते वक्त मौत
रेलवे कर्मचारी की घर जाते वक्त मौत

By

Published : Jan 29, 2021, 6:54 PM IST

मथुरा: जिले के रिफाइनरी थाना क्षेत्र के अंतर्गत बरारीकट के पास शुक्रवार को बाइक सवार रेलवे कर्मचारी (45) को ट्रक ने टक्कर मार दी. हादसे में रेलवे कर्मचारी की मौके पर ही मौत हो गई. वारदात के बाद चालक मौके पर ट्रक छोड़कर भाग गया. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये है पूरा मामला
कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत धौली प्याऊ के रहने वाले 45 वर्षीय ओमप्रकाश तिवारी रेलवे में कर्मचारी थे. वह ग्वालियर में कार्यरत थे. वह जरूरत पड़ने पर ग्वालियर से मथुरा भी आते थे. शुक्रवार को ओमप्रकाश तिवारी बाइक से ग्वालियर से मथुरा आ रहे थे. रिफाइनरी क्षेत्र के पास तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी.

हादसे में ओमप्रकाश की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद आरोपी चालक ट्रक को छोड़कर भाग गया. आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचित किया. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज जांच पड़ताल कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details