मथुरा. अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस की बरसी पर 6 दिसंबर को जनपद में मथुरा से वृंदावन आवाजाही करने वाली रेल बस सेवाओं पर रोक लगा दी गई है. यह रोक 4 से 7 दिसंबर तक रहेगी. आगरा डीआरएम नॉर्थ सेंट्रल रेलवे ने इस बाबत एक पत्र जारी करते हुए कहा कि मथुरा से वृंदावन और वृंदावन से मथुरा चलने वाली रेल बस सेवा अगले चार दिनों तक बंद रहेगी.
गौरतलब है कि स्थानी नागरिक और श्रद्धालुओं के लिए मथुरा से वृंदावन और वृंदावन से मथुरा पटरियों पर दौड़ती रेल बस सेवा 4 से 7 दिसंबर तक सेवा बंद रहेगी. आगरा डीआरएम रेलवे अधिकारी ने पत्र जारी करके जानकारी दी है.
मथुरा में चार दिन नहीं चलेगी रेल और बस, जानें क्या है वजह यह भी पढ़ें :मथुरा का विकास और श्रीकृष्ण जन्मभूमि जीर्णोद्धार की बात करते हैं तो क्या गलत है: सुरेश खन्ना
रेल बस सेवा मथुरा जंक्शन से गोविंद नगर रेलवे स्टेशन मसानी रेलवे स्टेशन और वृंदावन रेलवे स्टेशन होकर गुजरती है. अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस की बरसी 6 दिसंबर पर जनपद में धारा-144 लागू की कर दी गई है. शहर के सभी चौराहों पर अतिरिक्त पुलिस फोर्स की तैनाती की गई है.
सीसीटीवी और ड्रोन कैमरे से श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर और शाही ईदगाह मस्जिद परिसर की सुरक्षा व्यवस्था पर पैनी नजर रखी जा रही है. रेल बस गोविंद नगर रेलवे स्टेशन जो कि श्रीकृष्ण जन्मभूमि परिसर और शाही ईदगाह मस्जिद परिसर की सुरक्षा को देखते हुए रेल बस सेवा चार दिनों तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए हैं.
जिला प्रशासन ने 6 दिसंबर को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद की सुरक्षा को लेकर परिसर को दो सुपर जोन, चार जोन और आठ सेक्टरों में बांटा गया है. सुरक्षा में एएसपी, 15 सीओ, 50 इंस्पेक्टर, 200 सब इंस्पेक्टर, दो हजार पुलिस के जवान, 10 कंपनी पीएसी, सीआरपीएफ कंपनी, पैरा मिलिट्री फोर्स की तैनाती की गई है.
भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट
छह दिसंबर के प्रकरण को लेकर महराजगंज जनपद से सटे भारत नेपाल सीमा पर सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गुरुवार को डीआईजी गोरखपुर जे.रविंदर गौड़ ने सोनौली सीमा का निरीक्षण किया.
अयोध्या में विवादित ढांचा विध्वंस की बरसी पर मथुरा में चार दिन नहीं चलेगी रेल बस, भारत-नेपाल सीमा पर अलर्ट नेपाल के रास्ते देशविरोधी तत्वों की संभावित घुसपैठ को देखते हुए जनपद से सटी 84 किलोमीटर की सीमा के मुख्य रास्ते एवं पगडंडियों पर एसएसबी, पुलिस सहित अन्य सुरक्षा एवं खुफिया एजेंसियां अलर्ट रहने का निर्देश देते हुए पूरे सीमा क्षेत्र पर कड़ी नजर रखने की बात कही. एसपी ने बताया कि सीमा पर सभी सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट पर हैं. सीमा क्षेत्र की सभी गतिविधियों पर बारीकी से नजर रखी जा रही है.