उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा के चंद्रोदय मंदिर में फूलों की नाव पर निकली कान्हा की झांकी, देखिए Video - Radha Vrindavan Chandra in Mathura

मथुरा में राधा वृन्दावन चंद्र ने श्री यमुना जी में नौका विहार प्रारंभ किया. वहीं, इस दौरान 51 से ज्यादा नावों में बैठे भक्त अपने आराध्य के मनोहारी रूप का दर्शन कर मंत्रमुग्ध हुए.

etv bharat
पुष्पों से सुसज्जित नाव

By

Published : Nov 6, 2022, 7:39 PM IST

Updated : Nov 6, 2022, 9:01 PM IST

मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में स्थित प्रसिद्ध चंद्रोदय मंदिर में आयोजित त्रिदिवसीय कार्तिक उत्सव के तृतीय और अंतिम दिवस पर चंद्रोदय मंदिर के भक्तों द्वारा, आपने आराध्य श्रीश्री राधा वृंदावन चंद्र को यमुना जी में नौका विहार कराया गया. इससे पूर्व भक्तों ने राधा वृन्दावन चंद्र का श्रंगार (Radha Vrindavan Chandra adornment) कर, नवीन पोषक धारण कराई, उन्हें पालकी के माध्यम से मंदिर प्रांगण से चीर घाट स्थित यमुना तट पर लाया गया, जहां भक्तों द्वारा पुष्प अर्पण कर उनका भव्य स्वागत किया गया.

जानकारी देते हुए चंद्रोदय मंदि के जनसंपर्क अधिकारी अर्जुननाथ दास

इस अवसर पर दिव्य पुष्पों और दुधिया रोशनी से युक्त नाव में विराजमान होकर राधा वृन्दावन चंद्र ने रविवार को श्री यमुना जी में नौका विहार प्रारंभ किया. नौका विहार उत्सव के दौरान 51 से ज्यादा नावों में बैठे भक्त अपने आराध्य के मनोहारी रूप का दर्शन कर मंत्रमुग्ध हुए. वहीं, चंद्रोदय मंदिर के जनसंपर्क अधिकारी अर्जुन नाथ दास ने बताया कि वृंदावन के चंद्रोदय मंदिर के द्वारा कार्तिक उत्सव का तीसरा दिन मनाया जा रहा है. आज हमारे द्वारा श्रृंगार वट पर नौकाओं की व्यवस्था की गई है.

उन्होंने कहा कि, लगभग 100 नाव यहां पर हैं. भगवान श्री श्री राधा वृंदावन चंद्र आज नौका विहार करेंगे. श्रद्धालु भक्त भी विभिन्न नावों के माध्यम से भगवान की नाव के साथ-साथ चलेंगे. सरोवर के बीचों-बीच दामोदर आरती होगी और नदी के दूसरी तरफ श्रद्धालु भक्तों के लिए प्रसाद की व्यवस्था की गई है, तो आज इस कार्तिक उत्सव का समापन होगा.

यह भी पढ़ें-बरेली में युवक ने लड़की पर किया चाकू से हमला, नाक कटी

Last Updated : Nov 6, 2022, 9:01 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details