मथुरा: जिला संयुक्त अस्पताल में क्वारंटाइन किए गए डॉक्टरों द्वारा सरकार के आदेश की धज्जियां उड़ाई जा रहीं हैं. अस्पताल में मृत महिला मरीज और एक वार्ड ब्वाॅय में कोरोना संक्रमण की पुष्टि होने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने अस्पताल के 8 डॉक्टरों सहित पैरामेडिकल स्टाफ और ऑफिस स्टाफ के करीब 60 लोगों को क्वारंटाइन किया है. वहीं गुरुवार को क्वारंटाइन किए गए डॉक्टर सहित तीन लोग अस्पताल से बाहर घूमते हुए नजर आए.
मथुरा: सड़क पर घूम रहे थे क्वारंटाइन किए गए डाॅक्टर, वीडियो वायरल - मथुरा वीडियो वायरल
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में डाॅक्टर नियमों की धज्जियां उड़ा रहें हैं. क्वारंटाइन किए गए डाॅक्टरों का सड़क पर धूमने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. मामले को संज्ञान लेते हुए डीएम ने जांच के आदेश दिए हैं.
जानकारी देते डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र
इसके बारे में लोगों ने क्वारंटाइन सेंटर से डॉक्टरों के भागने की सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने उन्हें रोका. डॉक्टरों के बाहर घूमने का किसी ने वीडियो बनाकर वायरल कर दिया. वहीं डीएम सर्वज्ञ राम मिश्र ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है, जो भी दोषी पाया जाएगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.
Last Updated : May 2, 2020, 9:40 AM IST