मथुरा:जिले के सुरीर थाना क्षेत्र के गांव मीरपुर नाले के पास एक अजगर ने भेड़ों के ऊपर हमला करते हुए एक भेड़ को दबोच लिया और उसे निकलने का प्रयास करने लगा. सूचना पर ग्रामीणों की भीड़ एकत्रित हो गई. लोग अजगर से भेड़ को बचाने में जुट गए. अजगर भेड़ को निगल तो नहीं सका लेकिन उसके दबोचने से भेड़ की मौत हो गई. वहीं ये घटना गांव में चर्चा का विषय बना हुआ है.
मथुरा: अजगर ने भेड़ को दबोचा, मौत - मथुरा में अजगर ने भेड़ को दबोचा
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में एक अजगर ने भेड़ पर हमला कर उसे दबोच लिया, जिससे भेड़ की मौत हो गई. वहीं ये घटना गांव में चर्चा का विषय बन हुआ है.
दरअसल, गांव मीरपुर का रहने वाला राजकुमार अपनी भेड़ों और बकरियों को लेकर रोजाना की तरह चराने निकला था. वह भेड़ और बकरियों को छोड़कर आराम करने के लिए एक पेड़ के नीचे बैठ गया. कुछ देर बाद भेड़ की आवाज सुनकर वह गया, तो उसके होश उड़ गए.
एक अजगर ने भेड़ को दबोच रखा था, और उसे निगलने का प्रयास कर रहा था. जिसके बाद भेड़िया राम कुमार ने शोर मचाकर ग्रामीणों को बुला लिया. मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने अजगर से भेड़ को बचाने का काफी प्रयास किया, लेकिन उसके दबोचने के कारण भेड़ की मौत हो गई. वहीं ग्रामीणों का शोर-शराबा देखकर अजगर झाड़ियों में छिप गया.