मथुराःसमाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अखिलेश यादव दो दिवसीय दौरे पर गुरुवार को कान्हा नगरी पहुंचे. मिशन-2022 के तहत प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनाने को लेकर पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने कार्यकर्ता और पदाधिकारियों के साथ शहर के ओम पैराडाइज होटल में कार्यशाला का आयोजन किया. देर शाम धर्म की नगरी वृंदावन में पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने प्रेस वार्ता करते हुए प्रदेश सरकार और केंद्र सरकार पर जमकर कटाक्ष किए. उन्होंने कहा कि 2022 में जनता सपा को पुनः प्रदेश में सरकार बनाने का मौका देगी.
'प्रदेश में महिलाएं असुरक्षित'
प्रेस वार्ता को संबोधित करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि प्रदेश में महंगाई बढ़ रही है, महिला असुरक्षित महसूस कर रही हैं, प्रदेश में गुंडाराज चरम पर है. उन्होंने कहा कि योगी सरकार में ईमानदार अधिकारी काम नहीं कर पा रहे हैं. प्रदेश में अव्यवस्थाएं फैली हुई हैं. भाजपा देश को विश्व गुरु बनाना चाहती थी लेकिन दुनिया का कौन सा ऐसा देश है जो अन्नदाता को आतंकवादी कहलाता है. मोदी सरकार में अन्नदाता को आतंकवाद की भाषा प्रयोग की जाती है. किसान युवा और व्यापारी बेबस हैं. किसानों की बात सुनने को सरकार तैयार नहीं है.
नोटबंदी जीएसटी से अर्थव्यवस्था हुई चौपट
अखिलेश यादवा ने कहा कि केंद्र में भाजपा सरकार बनने के बाद काला धन वापस लाने का नारा दिया जा रहा था लेकिन केंद्र सरकार ने जीएसटी और नोटबंदी लागू करने के बाद देश में कौन सा काला धन वापस आया. सरकार ने कई फैसले लिए लेकिन उन फैसलों की वजह से मध्यम वर्ग के परिवार गरीब जनता बेरोजगार हो गई. कई लोगों ने आत्महत्या भी की. समाजवादी पार्टी के लोगों ने उन लोगों की सहायता की और एक-एक लाख रुपये की मदद दी गई.
प्रदेश में महंगाई चरम पर
सपा अध्यक्ष ने कहा कि प्रदेश में आए दिन पेट्रोल, डीजल और बिजली के दामों में बढ़ोतरी कर दी जाती है. जिसका फायदा केवल दो लोगों को पहुंचाया जा रहा है. यह सरकार पूंजीपतियों की प्रतिनिधि बन चुकी है. आए दिन बिजली पेट्रोल डीजल के दामों में बढ़ोतरी कर दी जाती है. जिसके कारण आम जनता महंगाई की मार झेल रही है.