मथुरा: चीन के कायराना हमले में लद्दाख की गलवान घाटी में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद से पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है. वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने प्रधानमंत्री के नाम चीन के निर्मित उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगाने और स्वदेशी कंपनियों को प्रोत्साहन देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि देश के सभी लोगों को चीन के सामान का बहिष्कार कर स्वदेशी सामान को अपनाकर अपने देश को मजबूत बनाना चाहिए.
कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता सोमवार को डीएम के पास पीएम के नाम ज्ञापन सौंपने पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने चीन के कायराना हमले का विरोध जताने और चीनी उत्पादों का भारत में आयात पर प्रतिबंध की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि जवानों की शहादत के बाद अब समय आ गया है कि चीन को मुंहतोड़ जवाब मिले. चीन को न केवल सामरिक बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी जवाब दिया जाए.