उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: प्रसपा कार्यकर्ताओं ने की चीन के उत्पादों के आयात पर रोक लगाने की मांग - mathura news

यूपी के मथुरा में सोमवार को प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं और नेताओं जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम ज्ञापन दिया. इस दौरान कार्यकर्ता ने कहा कि हमें सबसे पहले चीन के सामान का बहिष्कार करना चाहिए और पूरे देश को एकजुट होकर चाइना के सामान का विरोध करना चाहिए .

pragatisheel samajwadi party wokers memorandum submitted to dm
प्रसपा कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

By

Published : Jun 22, 2020, 6:31 PM IST

मथुरा: चीन के कायराना हमले में लद्दाख की गलवान घाटी में 20 भारतीय जवान शहीद हो गए थे. इसके बाद से पूरे देश में आक्रोश व्याप्त है. वहीं प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने प्रधानमंत्री के नाम चीन के निर्मित उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगाने और स्वदेशी कंपनियों को प्रोत्साहन देने की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा. इस दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी ने मांग की है कि देश के सभी लोगों को चीन के सामान का बहिष्कार कर स्वदेशी सामान को अपनाकर अपने देश को मजबूत बनाना चाहिए.


कार्यकर्ताओं ने डीएम को सौंपा ज्ञापन
प्रगतिशील समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और नेता सोमवार को डीएम के पास पीएम के नाम ज्ञापन सौंपने पहुंचे. कार्यकर्ताओं ने चीन के कायराना हमले का विरोध जताने और चीनी उत्पादों का भारत में आयात पर प्रतिबंध की मांग को लेकर ज्ञापन सौंपा है. इस दौरान प्रगतिशील समाजवादी पार्टी युवजन सभा के प्रदेश अध्यक्ष विजय यादव ने बताया कि जवानों की शहादत के बाद अब समय आ गया है कि चीन को मुंहतोड़ जवाब मिले. चीन को न केवल सामरिक बल्कि आर्थिक मोर्चे पर भी जवाब दिया जाए.

चीनी उत्पादों का आयात रोकना चाहिए
चीन के इस कायराना हरकत के प्रति देश में बहुत आक्रोश है. धोखा देना चीन की पुरानी आदत है. चीन की चुनौती और खतरे को लेकर मुलायम सिंह यादव जी ने हमेशा चेताया है. उनका मानना था कि देश को वास्तविक खतरा चीन से है, लेकिन वर्तमान सरकार चीन के प्रति उदासीन रही है. एक तरफ चीन हमारी सीमाओं पर घुसपैठ कर रहा है और भारत के दुश्मनों को आश्रय दे रहा है. दूसरी तरफ अपना सस्ता उत्पाद भारत को बेचकर भारतीय औद्योगिक प्रतिष्ठानों और उत्पादों को नुकसान पहुंचा रहा है.

स्वदेशी सामनों को अधिक से अधिक बढ़ावा
चीन के लिए भारत बड़ा बाजार है और भारत चीन का सबसे बड़ा व्यापारिक साझेदार है. इसलिए हमें स्वदेशी सामनों को अधिक से अधिक बढ़ावा देकर चीन निर्मित उत्पादों का बहिष्कार करना होगा. इससे चीन को आर्थिक नुकसान होगा और हमारा देश आत्मनिर्भर बनेगा. इसी क्रम में सरकार से मांग की है, ताकि चीनी उत्पादों के आयात पर प्रतिबंध लगाकर स्वदेशी कंपनियों को प्रोत्साहन मिले. साथ ही देश में निर्माण कार्य में लगी चाइनीज कंपनियों के ठेके रद्द हों.

ABOUT THE AUTHOR

...view details