मथुराः उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक पार्टियों ने अपने-अपने प्रत्याशी चुनावी मैदान में उतार दिए हैं. भारतीय जनता पार्टी ने पहली सूची जारी करते हुए यहां की कुछ सीटों पर फेरबदल किया है. इसे लेकर विरोध के सुर फूटने लगे हैं. मांट विधानसभा सीट से एसके शर्मा को टिकट न दिए जाने पर सैकड़ों लोगों ने पार्टी के खिलाफ प्रदर्शन किया.
बीजेपी ने मांट विधानसभा सीट से राजेश चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है. वहीं, वरिष्ठ नेता एसके शर्मा को टिकट न दिए जाने से नाराज सैकड़ों समर्थकों ने पार्टी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस बारे में जिला पदाधकारियों ने कुछ भी कहने से मना कर दिया है.
मथुरा में टिकट कटने से नाराज समर्थकों ने की नारेबाजी. जिले की 5 विधानसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी ने अपने प्रत्याशियों की घोषणा की है. गोवर्धन विधानसभा सीट के विधायक कारिंदा सिंह का टिकट काटकर ठाकुर मेघ श्याम को पार्टी ने प्रत्याशी घोषित किया है.
ये भी पढ़ेंः यूपी उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी, गोरखपुर शहर से लड़ेंगे योगी आदित्यनाथ
कैबिनेट मंत्री पंडित श्रीकांत शर्मा को बीजेपी ने मथुरा विधानसभा सीट पर दोबारा प्रत्याशी घोषित किया है. बलदेव विधानसभा सीट पर बीजेपी विधायक पूरन प्रकाश को भी बीजेपी ने दोबारा प्रत्याशी घोषित किया है. छाता विधानसभा सीट पर बीजेपी के कैबिनेट मंत्री चौधरी लक्ष्मी नारायण को दोबारा प्रत्याशी बनाया गया है. मांट विधानसभा से राजेश चौधरी को प्रत्याशी बनाया गया है. वरिष्ठ नेता एसके शर्मा को टिकट नहीं दिया गया. इसे लेकर उनके समर्थकों ने विरोध प्रदर्शन किया. जनपद में दस फरवरी को मतदान होना है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप