मथुराःबॉलीवुड की मशहूर अदाकारा व फिल्म अभिनेत्री सनी लियोन के खिलाफ एक बार फिर से वृंदावन में साधु-संत सड़कों पर उतर आए हैं. ताजा मामला सनी लियोन की नए एलबम मधुबन में राधिका नाचे से संबंधित है. जिसे लेकर साधु-संतों ने विरोध जताया और कहा कि इस एलबम में सनी लियोनी राधा के नाम से अश्लील डांस पेश कर रही हैं. विरोध जताते हुए उन्होंने एलबम से गाना हटाने की मांग की है और पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपा है.
वृंदावन में श्रीकृष्ण सेना संगठन के बैनर तले संतों ने फिल्म अभिनेत्री सनी लियोन के खिलाफ सड़क पर उतर कर विरोध प्रदर्शन किया. इसके साथ ही उन्होंने लियोन का पुतला भी जलाया. विरोध कर रहे संतों ने पुलिस अधिकारी को ज्ञापन सौंपा और कहा सनी लियोन की नई एलबम से गाना नहीं हटाया गया तो वृंदावन कोतवाली में उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा.
अभिनेत्री सनी लियोन के खिलाफ सड़कों पर उतरे साधु-संत, ये है वजह - actress sunny leone
वृंदावन में फिल्म अभिनेत्री सनी लियोन के खिलाफ एक बार फिर से सड़कों पर उतरे साधु-संत. सारेगामापा म्यूजिकल कंपनी द्वारा सनी लियोन पर फिल्माया गया है मधुबन में राधिका नाचे... गाने पर विडियो. विरोध कर साधु-संतों ने वृंदावन कोतवाली में सनी लियोन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की दी चेतावनी.
वृंदावन कोतवाली थाना अध्यक्ष को श्रीकृष्ण सेना संगठन के पदाधिकारियों ने फिल्म अभिनेत्री के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा है. जिसमें कहा गया कि मधुबन एलबम से सनी लियोन का अश्लील डांस वीडियो हटाया जाए. हिंदुओं की आस्था राधा रानी में बसी है और इस गाने के जरिए सनी लियोन अश्लील डांस और राधा रानी का नाम बदनाम कर रही हैं. जिससे करोड़ों हिंदुओं की आस्था आहत हो रही है.
संगठन पदाधिकारी ने बताया कि सारेगामापा म्यूजिकल कंपनी ने सनी लियोन पर एक गाना फिल्माया है. जिसमें सनी लियोन अश्लील डांस कर रही हैं. उस गाने में राधा रानी का जिक्र किया गया है, इससे करोड़ों हिंदुओं की भावना आहत हो रही है. साधु संतों ने तत्काल एलबम से गाना हटाने की मांग की है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप