उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: प्रदेश में ब्राह्मणों की हत्याओं के विरोध में हुआ सामूहिक यज्ञ - crime letest news

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के बैनर तले प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर सामूहिक यज्ञ का आयोजन किया गया. इस दौरान जिला अध्यक्ष दुष्यंत सारस्वत ने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को सुधारा जाए.

etv bharat
यज्ञ करते अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के लोग.

By

Published : Oct 7, 2020, 4:35 AM IST

मथुरा: प्रदेश में लगातार ब्राह्मणों की हो रही हत्याओं को लेकर अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा ने सामूहिक यज्ञ का आयोजन किया. इस दौरान पदाधिकारियों ने कहा कि प्रदेश में पूरी तरह से कानून व्यवस्था ध्वस्त है, जहां भी देखो वहां अराजकता फैली है. खासकर ब्राह्मणों को उत्तर प्रदेश में टारगेट किया जा रहा है. जिसको लेकर प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर उत्तर प्रदेश के प्रत्येक जनपद में ब्राह्मणों की आत्माओं की शांति के लिए सामूहिक यज्ञ का आयोजन किया गया है.

अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा के बैनर तले प्रांतीय नेतृत्व के आह्वान पर कलेक्ट्रेट स्थित वटवृक्ष के समीप सामूहिक यज्ञ का आयोजन किया गया. जिसमें जानकारी देते हुए जिला अध्यक्ष दुष्यंत सारस्वत ने बताया कि 28 जुलाई 2020 को महासभा ने राष्ट्रपति महोदय के नाम ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया था. जिसमें उत्तर प्रदेश में लगातार हो रही ब्राह्मणों की हत्याओं को लेकर चिंता व्यक्त की गयी थी. इसके बावजूद उत्तर प्रदेश में लगातार ब्राह्मणों की हत्याएं हो रही हैं. उनकी आत्मा की शांति के लिए सामूहिक यज्ञ का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा कि हम सरकार से मांग करते हैं कि प्रदेश में बिगड़ रही कानून व्यवस्था को सुधारा जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details