उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: प्रशासन ने हटवाया अवैध अतिक्रमण, दुकानदारों ने किया विरोध - प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमण

उत्तर प्रदेश के मथुरा जिले में मंडी समिति के सचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व अतिक्रमण हटवाने का कार्य किया गया. अतिक्रमण हटाने के कार्य को लेकर दुकानदारों ने प्रदर्शन किया.

हटवाए गए अवैध अतिक्रमण
हटवाए गए अवैध अतिक्रमण

By

Published : Feb 8, 2020, 1:30 PM IST

मथुरा:जिले में मंडी समिति के सचिव सुनील शर्मा के नेतृत्व दुकानदारों के दुकान का अतिक्रमण हटवाया गया. सुनील शर्मा के नेतृत्व में भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मंडी प्रशासन ने यह अतिक्रमण हटवाने का कार्य किया गया. मॉडल मंडी बनाने की सरकार की मंशा के अनुरूप मंडी प्रशासन ने अतिक्रमण हटवाने की कार्रवाई की जा रही है. इस अतिक्रमण हटवाने को लेकर दुकानदार विरोध कर रहे हैं.

हटवाए गए अवैध अतिक्रमण.
प्रशासन ने हटवाया अतिक्रमणउत्तर प्रदेश सरकार ने प्रदेश भर में 27 मंडियों को मॉडल मंडी बनाने के लिए चयनित किया हैं. इसमें मथुरा की भी मंडी समिति शामिल की गई है. सरकार की मंशा के अनुरूप मंडी प्रशासन ने दुकानदारों के अतिक्रमण को हटाया गया है. पहले मंडी प्रशासन ने व्यापारियों को स्वयं ही अतिक्रमण हटाने के लिए कह दिया गया था, लेकिन इसके बावजूद भी दुकानदार अवैध अतिक्रमण को नहीं हटाया.

मंडी प्रशासन सुनील शर्मा ने पुलिस बल के सहयोग से जबरन अतिक्रमण को हटवाया. इसी क्रम में लगातार मंडी प्रशासन अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करा रहे हैं. वहीं दूसरी ओर दुकानदार इसका विरोध कर रहे हैं.


इसे भी पढ़ें:- मथुरा: पुलिस की बड़ी कार्रवाई, इनामी हत्यारोपी गिरफ्तार

ABOUT THE AUTHOR

...view details