उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: आरक्षण के विरोध में प्रदर्शन, गरीब लोगों को नहीं मिल रहा इसका लाभ - ब्रजमंडल क्षत्रिय राजपूत

यूपी के मथुरा में शनिवार को ब्रजमंडल क्षत्रिय राजपूत सभा उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता व नेता आरक्षण का विरोध करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. उन्होंने कहा कि आरक्षण का लाभ केवल अमीर लोगों को ही मिल रहा है. गरीब असहाय लोगों को अभी तक आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाया है.

etv bharat
आरक्षण के विरोध में प्रदर्शन.

By

Published : Jan 11, 2020, 9:19 AM IST

मथुरा: जिले में ब्रजमंडल क्षत्रिय राजपूत सभा उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता व नेता आरक्षण का विरोध करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बताया कि आरक्षण का लाभ केवल अमीर लोगों को ही मिल पा रहा है. गरीब असहाय लोगों को अभी तक आरक्षण का कोई लाभ नहीं मिला है. हम आरक्षण का विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि आरक्षण आर्थिक और गरीबी के आधार पर मिलना चाहिए. साथ ही कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बताया कि हम एससी/एसटी एक्ट का भी विरोध करते हैं, क्योंकि इससे देश के किसी को लाभ नहीं है.

  • जिले में ब्रजमंडल क्षत्रिय राजपूत सभा उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे.
  • उन्होंने आरक्षण का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया.
  • इस दौरान कार्यकर्ताओं व नेताओं ने कहा कि आरक्षण से किसी भी गरीब का आज तक कोई लाभ नहीं हुआ है.
  • वर्तमान में किसी भी गरीब दलित को आरक्षण नहीं मिल रहा है, बल्कि उनके आरक्षण के अधिकार का लुफ्त अमीर दलित उठा रहे हैं.
  • असली हकदार गरीब, दलित आज भी आरक्षण से वंचित हैं.
  • हम मांग करते हैं कि आरक्षण जातिगत आधार पर नहीं, बल्कि गरीबी और आर्थिक आधार पर होना चाहिए.
  • इसके साथ ही हम एससी-एसटी एक्ट का भी विरोध करते हैं, क्योंकि इससे देश में किसी को कोई लाभ नहीं है.

आरक्षण का लाभ केवल अमीर दलितों को मिल रहा है .आज भी गरीब असहाय दलित को आरक्षण का लाभ नहीं मिल पाया है .जिसके चलते हम मांग करते हैं कि आरक्षण केवल गरीबी और आर्थिक आधार पर होना चाहिए .साथ ही एससी/एसटी एक्ट पर भी रोक लगनी चाहिए, क्योंकि इससे समाज में कोई फायदा नहीं है, बल्कि यह दूरियां बढ़ा रहा है.
डॉ. शिवराम सिंह गौड़, राष्ट्रीय अध्यक्ष

इसे भी पढ़ें-लखनऊ: आरक्षण विधेयक पर कांग्रेस ने उठाया सवाल, आरक्षण पर गहमागहमी

ABOUT THE AUTHOR

...view details