मथुरा: जिले में ब्रजमंडल क्षत्रिय राजपूत सभा उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ता व नेता आरक्षण का विरोध करते हुए जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बताया कि आरक्षण का लाभ केवल अमीर लोगों को ही मिल पा रहा है. गरीब असहाय लोगों को अभी तक आरक्षण का कोई लाभ नहीं मिला है. हम आरक्षण का विरोध करते हैं और मांग करते हैं कि आरक्षण आर्थिक और गरीबी के आधार पर मिलना चाहिए. साथ ही कार्यकर्ताओं और नेताओं ने बताया कि हम एससी/एसटी एक्ट का भी विरोध करते हैं, क्योंकि इससे देश के किसी को लाभ नहीं है.
- जिले में ब्रजमंडल क्षत्रिय राजपूत सभा उत्तर प्रदेश के कार्यकर्ताओं जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचे.
- उन्होंने आरक्षण का विरोध करते हुए प्रदर्शन किया.
- इस दौरान कार्यकर्ताओं व नेताओं ने कहा कि आरक्षण से किसी भी गरीब का आज तक कोई लाभ नहीं हुआ है.
- वर्तमान में किसी भी गरीब दलित को आरक्षण नहीं मिल रहा है, बल्कि उनके आरक्षण के अधिकार का लुफ्त अमीर दलित उठा रहे हैं.
- असली हकदार गरीब, दलित आज भी आरक्षण से वंचित हैं.
- हम मांग करते हैं कि आरक्षण जातिगत आधार पर नहीं, बल्कि गरीबी और आर्थिक आधार पर होना चाहिए.
- इसके साथ ही हम एससी-एसटी एक्ट का भी विरोध करते हैं, क्योंकि इससे देश में किसी को कोई लाभ नहीं है.