मथुरा:एलएसी पर भारतीय सैनिकों की शहादत के बाद चीन के खिलाफ लोगों का गुस्सा सातवें आसमान पर है. लोगों ने सड़क पर उतरकर चीन के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया. कृष्ण नगर चौराहे पर सामाजिक संगठन के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग का पुतला फूंककर विरोध जताया. प्रदर्शनकारियों ने कहा कि, भारतीय सैनिकों की शहादत बेकार नहीं जाएगी. भारतीय सेना ईंट का जवाब पत्थर से देंगी. चीन ने भारत के साथ दोस्ती के नाम पर धोखा किया है.
सोमवार की देर रात भारत-चाइना बॉर्डर पर चीन और भारतीय सेना के बीच झड़प हुई, जिसमें 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए. इसके विरोध में बुधवार को शहर के कृष्णा नगर चौराहे पर भारतीय समता फाउंडेशन के कार्यकर्ताओं ने चीन के राष्ट्रपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और उसका पुतला जलाया.