उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: प्रशासन के खिलाफ साधु-संतों में रोष, शिकायत करने पहुंचे डीएम ऑफिस - प्रशासन और एनजीटी के खिलाफ साधु-संतों में रोष

यूपी के मथुरा स्थित गोवर्धन में प्रशासन ने पाबंदी लगा रखी है. जिसके चलते गुरूवार को साधु-संतों के साथ ही स्थानीय लोगों ने डीएम कार्यालय पहुंचकर पाबंदी हटाने की मांग की.

एनजीटी के खिलाफ साधु-संतों में रोष

By

Published : Sep 5, 2019, 6:33 PM IST

मथुरा:जिले के गोवर्धन में प्रशासन ने पाबंदी लगा रखी है. जिसके चलते गुरूवार को साधु-संतों के साथ ही स्थानीय लोगों ने जिला अधिकारी कार्यालय पहुंचकर पाबंदी हटाने की मांग की है. साधु संतों ने कहा कि गोवर्धन गिरिराज तलहटी सप्तकोशी परिक्रमा मार्ग में प्रशासन के पाबंदी लगाने से साधु-संतों और स्थानीय लोगों के साथ ही बाहर से आए श्रद्धालुओं को भी काफी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है.

बातचीत करते राष्ट्रीय प्रवक्ता निर्मोही अखाड़ा.

इसे भी पढ़ें-मथुरा: गोवर्धन परिक्रमा के लिए आये दो युवक कुंड में गिरे, दोनों की मौत

साधु-संतों ने की मांग

  • गोवर्धन गिरिराज तलहटी सप्तकोशी परिक्रमा मार्ग में जिला प्रशासन द्वारा स्थानीय मूल निवासियों पर प्रतिबंध लगाकर परेशानी के हालात हैं.
  • तलहटी के कस्बा गोवर्धन, राधाकुंड, जतीपुरा भीम नगर, नगला सेहूं में रहने वाले करीब 1 लाख से अधिक की संख्या में निवास करने वाले नागरिक परेशान हैं.
  • सप्तकोशी परिक्रमा मार्ग की व्यापार बंदी के बावजूद तलहटी के नागरिकों को समस्याओं से निजात नहीं मिल पाई है.
  • आये दिन स्थानीय लोग उत्पीड़न का शिकार होते हैं.
  • किसी के बीमार होने पर किसी के घर में उपचार के लिये वाहन नहीं मिल पाता है.
  • स्थानीय लोगों के साथ ही साधु-संत व बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

जल्द ही प्रशासन द्वारा गोवर्धन को बेड़ियों से मुक्त नहीं किया तो हम आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. प्रशासन द्वारा जो पाबंदियां लगाई गई हैं, उससे सभी परेशान हैं. वाहन न आने के कारण लोगों को आवागमन में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है. इसके चलते व्यापारियों को खासा परेशानी हो रही है और व्यापार ठप पड़ा हुआ है.
महंत सीता राम दास, राष्ट्रीय प्रवक्ता, निर्मोही अखाड़ा

ABOUT THE AUTHOR

...view details