मथुरा: सोमवार को गोवर्धन कस्बे और आसपास के क्षेत्रों के लोगों ने एनजीटी द्वारा लगाए गए प्रतिबंध के खिलाफ महापंचायत की. महापंचायत का आयोजन गोवर्धन के मुकुंद विनोद गार्डन में किया और एनजीटी के खिलाफ प्रदर्शन कर बैठक में आगामी रणनीति तैयार करते हुए आंदोलन की रूपरेखा पर चर्चा की गयी.
मथुरा: प्रशासन और एनजीटी के खिलाफ प्रदर्शन, लगी महापंचायत
यूपी के मथुरा में लोगों ने प्रशासन और एनजीटी के खिलाफ प्रदर्शन किया. लोगों ने कहा किएनजीटी के आदेश पर प्रशासन ने गोवर्धन में जो प्रतिबंध लगाए हैं, उससे आम जनमानस के साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी परेशानी हो रही है.
इसे भी पढ़ें-मथुरा: किशोरी कुंज आश्रम में दबंग सेवायत का कब्जा, श्रद्धालुओं ने लगाई न्याय की गुहार
लोगों का प्रशासन पर आरोप-
एनजीटी के आदेश पर प्रशासन ने गोवर्धन में जो प्रतिबंध लगाए हैं, उससे आम जनमानस के साथ ही बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को भी काफी परेशानी हो रही है. व्यापारियों को सामान लाने में दिक्कत होती है. प्रशासन द्वारा बड़े वाहनों पर प्रतिबंध लगाने के साथ ही ई-रिक्शा भी बंद कर दिए गए हैं, जिससे आसपास के लोगों को और साथ ही व्यापारियों को व्यापार करने में भारी परेशानियां हो रही हैं.