मथुरा:वृंदावन स्थित गोदा हरिदेव मंदिर में चल रहे वन महोत्सव के तीसरे दिन गोदा हरिदेव मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई. भगवान ने गरुण वाहन पर विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दिए. इस दौरान सैकड़ों की संख्या में भक्त अपने भगवान की एक झलक पाने के लिए लालायित नजर आए.
मथुरा में वन महोत्सव के तीसरे दिन गोदा हरिदेव मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई. वृंदावन में रंगजी नगला स्थित गोदा हरिदेव मंदिर के वन महोत्सव के तीसरे दिन भगवान गोदा हरिदेव गरुण वाहन पर विराज कर नगर के भ्रमण के लिए निकले. भगवान की शोभायात्रा से पहले मंदिर में दक्षिण भारतीय शैली के पंडितों ने वेद मंत्रोच्चारण के मध्य पूजा-अर्चना कराई. इसके पश्चात शोभायात्रा मंदिर प्रांगण से प्रारंभ होकर चुंगी चौराहा, पत्थर पुरा, गोपीनाथ बाजार, लाला बाबू ज्ञान गुदरी आदि तिराहा चौराहा होकर मंदिर आकर संपन्न हुई.
इसे भी पढ़ें:-CM योगी ने लखनऊ में आरोग्य मेले का किया निरीक्षण
भगवान ने गरुण वाहन पर विराजमान होकर नगर का भ्रमण किया है. इसके साथ ही भगवान अपने भक्तों को दर्शन दिए.भगवान के दर्शन पाने के लिए दूरदराज से आए श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी.
सुपर्णाचार्य, मंदिर के उत्तराधिकारी