मथुराः गोवर्धन में भारी संख्या में देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंचते हैं, जिसके चलते आए दिन गोवर्धन में जाम की समस्या से लोगों को जूझना पड़ता है. एनजीटी कोर्ट के आदेश के बाद बुधवार को अधिकारियों ने सड़क क्षेत्र का निरीक्षण किया. उम्मीद है कि अब जल्द ही सड़कों का कार्य पूरा कर लिया जाएगा.
गोवर्धन में एनजीटी कोर्ट ने श्रद्धालु और स्थानीय लोगों को जाम से मुक्ति दिलाने के लिए गोवर्धन के चारों ओर बाईपास रोड और सर्विस रोड निर्माण के आदेश जिला प्रशासन को दिए थे. आदेश के बाद पिछले वर्षों में चारों ओर रिंग रोड का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है. केवल डीग रोड से बरसाना मार्ग को जोड़ने वाले बाईपास मार्ग का कार्य अभी बाकी है. जो छह महीने में पूरा किए जाने की उम्मीद है.