उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

श्मशान घाटों पर दिखा लॉकडाउन का असर, नहीं मिल रही जरूरत की चीजें - श्मशान घाटों पर समस्या

लॉकडाउन का असर श्मशान घाटों पर भी देखने को मिल रहा है. किसी भी दुकान के न खुलने पर अंतिम संस्कार में प्रयोग होने वाली सामग्रियां नहीं मिल पा रही हैं. चिता जलाने के लिए भी लकड़ी बमुश्किल उपलब्ध हो पा रही है.

मोक्षधाम  मथुरा
मोक्षधाम मथुरा

By

Published : Apr 28, 2020, 7:43 PM IST

मथुरा:जिले में लॉकडाउन के कारण मृत्यु के बाद भी लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है. मोक्ष धाम में लॉकडाउन के कारण अंतिम संस्कार में प्रयोग किए जाने वाली सामग्रियां भी उपलब्ध नहीं हो पा रही हैं.

लॉकडाउन में श्मशान घाटों पर हो रही समस्या

लॉकडाउन के कारण और मथुरा में लगातार संक्रमित मरीजों की बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए प्रशासन ने मूलभूत आवश्यकता वाली वस्तुओं की दुकानों के खुलने पर भी रोक लगा दी है. ऐसे में मृत्यु के बाद भी लोगों को अंतिम संस्कार के लिए परेशान होना पड़ रहा है. परिजन की मृत्यु के बाद मोक्ष धाम पहुंचे लोगों ने बताया कि किसी भी दुकान के न खुलने पर अंतिम संस्कार में प्रयोग होने वाली सामग्रियां नहीं मिल पा रही है. चिता जलाने के लिए भी लकड़ी बमुश्किल उपलब्ध हो पा रही है.

इसे भी पढ़ें:-अखिलेश-प्रियंका बोले- बुलंदशहर में साधुओं की हत्या की हो निष्पक्ष जांच

ABOUT THE AUTHOR

...view details