उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा : कोटेदार की मनमानी की शिकायत पर जांच के लिए पहुंचे एसडीएम

मथुरा में कोटेदार की मनमानी के चलते उपभोक्ता अपनी समस्या लेकर एसडीएम कार्यालय पहुंचे. जिसके बाद एसडीएम ने जांच के आदेश देते हुए कहा कि खामियां मिलने पर कोटेदार के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी.

कोटेदार की मनमानी पर उपजिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश

By

Published : Mar 27, 2019, 12:31 PM IST

मथुरा : प्रदेश में भ्रष्टाचार थमने का नाम नहीं ले रहा है. आए दिन राशन डीलरों के खिलाफ शिकायतें आती रहती हैं. लेकिन प्रशासन हाथ पर हाथ धरे बैठा है. ताजा मामला छाता थाना क्षेत्र का है, जहां लोगों ने कोटेदार पर तीन महीने से राशन न देने का आरोप लगाया है.

कोटेदार की मनमानी पर उपजिलाधिकारी ने दिए जांच के आदेश.

थाना छाता तहसील में राशन डीलर सरोज पर लोगों ने मनमानी करने का आरोप लगाया है. उपभोक्ताओं का कहना है कि हमें तीन महीने से राशन नहीं दिया जा रहा है, साथ ही मिट्टी का तेल एक रुपया महंगा दिया जा रहा है.

राशन डीलर से परेशान लोगों ने एसडीएम से मदद की गुहार लगाई. जिसको संज्ञान में लेते हुए एसडीएम रामदत्त राम राशन डीलर के यहां जांच करने के लिए पहुंचे. इस दौरान पता चला कि कोटेदार के पास अभी स्टॉक में राशन है लेकिन उपभोक्ताओं को नहीं दिया जा रहा है. मामले को लेकर एसडीएम ने जांच के आदेश दिए हैं और कड़ी कार्रवाई की बात कही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details