मथुरा:उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव 2022 को लेकर कांग्रेस पार्टी ने कमर कस ली है. इसी क्रम में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी प्रदेश के अलग-अलग जिलों का दौरा कर रही हैं. प्रियंका गांधी के मथुरा जनपद में आगमन को लेकर कांग्रेस पार्टी ने तैयारियां शुरू कर दी है. जहां बुधवार को शहर के भैंस बहोरा क्षेत्र में कांग्रेस द्वारा एक बैठक आयोजित की गई, जिसमें कांग्रेस पार्टी के वरिष्ठ नेताओं के साथ-साथ जिले के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.
चलाया जाएगा अभियान
19 फरवरी को कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी मथुरा के दौरे पर है. इसे लेकर पार्टी के कार्यकर्ताओं द्वारा गांव-गांव जाकर सभा में सम्मिलित होने के लिए अभियान चलाकर लोगों से आवाहन किया जा रहा है.
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता प्रदीप माथुर ने बताया कि प्रियंका गांधी ने कांग्रेस के प्रचार-प्रसार की कमांड अपने हाथ में ले ली है. बुधवार को सहारनपुर में प्रियंका गांधी की पहली मीटिंग है. दूसरी मीटिंग मेरठ में है और तीसरी मीटिंग मथुरा में होगी.