मथुरा: जिला कारागार में क्षमता से अधिक बंदी होने के कारण डिस्टेंसिंग मेंटेन करने में दिक्कत हो रही है. कोरोना के खतरे को देखते हुए सात वर्ष से कम की सजा काट रहे कैदियों को जेल से पैरोल पर छोड़ा जा रहा है.
मथुरा जिला कारागार से 29 बंदी पैरोल पर छोड़े गए, जेल हो रहा सैनिटाइज - मथुरा समाचार
उत्तर प्रदेश के मथुरा जिला कारागार में सोशल डिस्टेंसिंग मेंटेन करने के लिए 29 बंदियों को अंतरिम जमानत पर छोड़ा गया है. जिला कारागार प्रशासन जेल को लगातार सैनिटाइज करा रहा है.
जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि शासन के आदेश पर सात वर्ष से कम की सजा काट रहे 15 सिद्ध दोष बंदियों को 8 हफ्ते की पैरोल पर छोड़ा गया है. वहीं 14 हवालाती बंदी, जिनके केस चल रहे थे उनको जज के आदेश पर छोड़ा गया है. कुल मिलाकर 29 लोगों को जिला कारागार से रिहा किया गया है.
मथुरा जिला कारागार में क्षमता से 3 गुना अधिक बंदी हैं, जिसके चलते जिला कारागार में सबसे अधिक संक्रमण फैलने का भय सताता रहता है. कोरोना से बचाव के लिए जिला कारागार प्रशासन कारागार को लगातार सैनिटाइज करा रहा है और साफ-सफाई की भी व्यवस्था कर रहा है.