मथुरा: जिले के कारागार मथुरा में कोरोना वायरस संक्रमण ने अपने पांव पसारने शुरू कर दिए हैं. अब तक 200 से अधिक बंदी संक्रमित हो चुके हैं. वहीं अभी एक्टिव केसों की संख्या 38 बताई जा रही है. जिला कारागार में निरुद्ध पीएफआई का सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हो चुका है.
मथुरा जिला कारागार में कोरोना से संक्रमित हुए कैदी - उत्तर प्रदेश समाचार
मथुरा के जिला कारागार में भी कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं. जिला कारागार में निरुद्ध पीएफआई का सदस्य भी कोरोना पॉजिटिव हो चुका है, जिसका इलाज चल रहा है.
नोडल अधिकारी ने जानकारी दी
नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार जिला जेल. हमारा आश्रम या फिर कोई नारी निकेतन उन सभी में स्वास्थ्य विभाग द्वारा लगातार सैंपलिंग कराई जा रही है. इसी प्रकार बुधवार को जेल में एक बंदी है पीएफआई का सदस्य सादिक करियप्पन जिसकी 42 साल उम्र है, उसका एंटीजन टेस्ट हुआ था. जिसमें उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. उसे उपचार के लिए केएम मेडिकल कॉलेज में भेज दिया गया है. अभी जेल में 200 से ऊपर बंदी संक्रमित हो चुके हैं.