मथुराःआगामी होली के त्यौहार को लेकर यूं तो पूरी कान्हा की नगरी में तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं. मथुरा के प्रसिद्ध मंदिरों में होली खेलने के लिए देश के कोने-कोने से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं. वहीं जिला कारागार मथुरा में भी होली के लिए बंदियों द्वारा सब्जियों के अर्क से हर्बल गुलाल बनाए जा रहे हैं, जो स्वास्थ्य के लिए किसी भी तरह से हानिकारक नहीं है. जेल की ही सब्जियों का उपयोग कर उनका अर्क निकाल कर इन गुलालों को तैयार किया जा रहा है. अधिक गुलाल बनने के बाद जिला कारागार प्रशासन द्वारा इन गुलालों को बाजार में भी दिया जाएगा.
मथुरा जिला जेल के वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि पिछली होली में भी बंदियों द्वारा हर्बल गुलाल बनाया गया था. उस समय शुरुआत थी इसलिए बहुत सी चीजें सही नहीं बन पाई थी. पिछली बार जो गलतियां हुई थी उनसे सबक लेते हुए अबकी बार होली से पहले से ही तैयारियां शुरू कर दी गई है. इस बार गुलाल की वैराइटी ज्यादा रखी गई है. हमारा गुलाल 100 प्रतिशत हर्बल है. इन गुलालों में किसी भी प्रकार के केमिकल का उपयोग नहीं किया गया है.