मथुरा: जिला कारागार में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति ने बंदियों को हर्बल साबुन बनाने का प्रशिक्षण दिया. जिला कारागार में वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार एवं जेलर अरविंद पांडे के सान्निध्य में 15 बंदियों को समिति की जिला महिला सचिव भावना एवं अंजलि ने साबुन बनाने की विधि सिखाई गई. प्रशिक्षण के बाद बंदी जिला कारागार में ही कम दाम में साबुन बनाकर कोरोना वायरस से बचाव करेंगे.
जिला कारागार मथुरा में निरूद्ध बंदी समय समय पर अपना हुनर दिखाते आए हैं. पूर्व में बंदियों ने ठाकुर जी की पोशाक, मास्क, सैनिटाइजर, फेस शिल्ड और बच्चों की स्कूल ड्रेस आदि भी बनाई है. समय-समय पर बंदी प्रशिक्षण लेकर नई-नई चीजों को बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते आ रहे हैं. शनिवार को बंदियों ने हर्बल साबुन बनाना सीखा.