उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा जिला कारागार के बंदियों ने हर्बल साबुन बनाना सीखा - वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार

यूपी के मथुरा जिला कारागार में बंदियों को हर्बल साबुन बनाने के लिए प्रशिक्षित किया गया. यहां 15 बंदियों को साबुन बनाने का प्रशिक्षण दिया गया. कैदियों ने एलोवेरा, हल्दी और चंदन के हर्बल साबुन बनाने सीखे हैं.

etv bharat
बंदियों ने सीखा साबून बनाना.

By

Published : Jun 27, 2020, 4:23 PM IST

Updated : Jun 27, 2020, 9:27 PM IST

मथुरा: जिला कारागार में उत्तर प्रदेश अपराध निरोधक समिति ने बंदियों को हर्बल साबुन बनाने का प्रशिक्षण दिया. जिला कारागार में वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार एवं जेलर अरविंद पांडे के सान्निध्य में 15 बंदियों को समिति की जिला महिला सचिव भावना एवं अंजलि ने साबुन बनाने की विधि सिखाई गई. प्रशिक्षण के बाद बंदी जिला कारागार में ही कम दाम में साबुन बनाकर कोरोना वायरस से बचाव करेंगे.

जिला कारागार मथुरा में निरूद्ध बंदी समय समय पर अपना हुनर दिखाते आए हैं. पूर्व में बंदियों ने ठाकुर जी की पोशाक, मास्क, सैनिटाइजर, फेस शिल्ड और बच्चों की स्कूल ड्रेस आदि भी बनाई है. समय-समय पर बंदी प्रशिक्षण लेकर नई-नई चीजों को बनाकर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाते आ रहे हैं. शनिवार को बंदियों ने हर्बल साबुन बनाना सीखा.

वरिष्ठ जेल अधीक्षक शैलेंद्र कुमार ने बताया कि अपराध निरोधक समिति उत्तर प्रदेश में हमेशा जिला कारागार में बंदियों को चीजें सिखाने का काम कर रही है. इसी कड़ी में बंदियों को हर्बल साबुन बनाने की ट्रेनिंग दी गयी. साबुन बनाने में 15 बंदी प्रशिक्षित किए गए हैं. इन्होंने एलोवेरा, हल्दी और चंदन का हर्बल साबुन बनाना सीखा है.

उन्होंने कहा कि हमारा उद्देश्य था कि कोरोना वायरस से बचाव के लिए बंदियों को एक-एक ऐसे साबुन उपलब्ध कराए जाएं, जो कीटाणु को मारने में सक्षम हो. साबुन सस्ते दामों पर बन पाए, इसके लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया. अभी जेल के अंदर ही साबुन बनाया जाएगा और उपयोग किया जाएगा. इसके बाद अगर हमारे पास मैन पावर रहती है. आर्डर मिलते हैं तो बाहर भी साबुन सप्लाई किया जाएगा.

Last Updated : Jun 27, 2020, 9:27 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details