उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर में बंदी की मौत

राजकीय संप्रेक्षण गृह किशोर में बंदी की मौत का मामला सामने आया है. सूचना पर पहुंचे मृतक किशोर के परिजनों ने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया.

मृतक के परिजनों ने किया राजकीय संप्रेक्षण गृह का घेराव.
मृतक के परिजनों ने किया राजकीय संप्रेक्षण गृह का घेराव.

By

Published : Jan 14, 2021, 8:17 PM IST

मथुरा: राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर मथुरा में संदिग्ध परिस्थितियों में 17 वर्षीय बंदी कपिल की इलाज के दौरान मौत हो गई. सूचना पर पहुंचे मृतक के परिजनों और ग्रामीणों ने राजकीय सम्प्रेक्षण गृह घेराव लिया. इस दौरान परिजनों ने अधीक्षक और अन्य अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया. वहीं अधीक्षक हरीश चंद्र वर्मा के अनुसार किशोर को सांस की बीमारी थी, जिसके चलते इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.



राजकीय सम्प्रेक्षण गृह किशोर मथुरा में 7 नवंबर 2020 को 17 वर्षीय कपिल को 396, 120 और 325 एससी-एसटी एक्ट के तहत लाया गया था. बुधवार को अचानक उसकी तबीयत खराब हो गई और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतक के पिता मनवीर ने बताया कि बुधवार को संदिग्ध परिस्थितियों में मेरे बेटे की मौत हो गई. उन्होंने अधिकारियों पर लापरवाही का आरोप लगाया.


वहीं अधीक्षक हरीश चंद्र वर्मा ने बताया कि जब से किशोर को यहां पर लाया गया है. उसकी तबीयत खराब चल रही थी उसे दमा की बीमारी थी और उसका इलाज चल रहा था. बुधवार दोपहर को अचानक उसकी तबीयत ज्यादा खराब हो गई और उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत को गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details