मथुरा:जिला कारागार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कैदी ने संदिग्ध परिस्थितियों में ब्लेड से अपने हाथ और गले को काट लिया. घटना की जानकारी लगते ही कारागार प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन कैदी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां कैदी की हालत स्थिर बनी हुई है. बताया जाता है कि काफी समय से कैदी को जमानत नहीं मिल पा रही है. इसके चलते वह मानसिक तनाव में था. इसी कारण उसने आत्महत्या का प्रयास किया. कारागार प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है.
अमर कॉलोनी निवासी कैदी जितेंद्र 16 जनवरी 2019 से जिला कारागार में 307 सहित अन्य धाराओं के तहत बंद है. डिप्टी जेलर संदीप कुमार ने बताया कि संभवत जितेंद्र ने मानसिक तनाव के चलते ही ब्लेड से अपने हाथों को और गले को काट लिया. मामूली जख्म हैं. जिला अस्पताल में उपचार के बाद जितेंद्र को वापस कारागार भेज दिया गया है लेकिन वह अभी बोल नहीं पा रहा है.