उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा जिला कारागार में कैदी ने किया आत्महत्या का प्रयास, हालत स्थिर - Prisoner mental stress

मथुरा जिला कारागार में एक कैदी ने आत्महत्या का प्रयास किया. समय रहते उसे अस्पताल पहुंचाया गया. आत्महत्या के प्रयास की घटना से पूरा जेल प्रशासन सकते में है. फिलहाल कैदी की हालत स्थिर है. समझा जाता है कि जमानत न मिलने के कारण कैदी मानसिक रूप से काफी तनाव में था.

etv bharat
jail

By

Published : Apr 6, 2022, 7:42 PM IST

मथुरा:जिला कारागार में उस समय हड़कंप मच गया जब एक कैदी ने संदिग्ध परिस्थितियों में ब्लेड से अपने हाथ और गले को काट लिया. घटना की जानकारी लगते ही कारागार प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन कैदी को उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया. यहां कैदी की हालत स्थिर बनी हुई है. बताया जाता है कि काफी समय से कैदी को जमानत नहीं मिल पा रही है. इसके चलते वह मानसिक तनाव में था. इसी कारण उसने आत्महत्या का प्रयास किया. कारागार प्रशासन पूरे मामले की जांच कर रहा है.

अमर कॉलोनी निवासी कैदी जितेंद्र 16 जनवरी 2019 से जिला कारागार में 307 सहित अन्य धाराओं के तहत बंद है. डिप्टी जेलर संदीप कुमार ने बताया कि संभवत जितेंद्र ने मानसिक तनाव के चलते ही ब्लेड से अपने हाथों को और गले को काट लिया. मामूली जख्म हैं. जिला अस्पताल में उपचार के बाद जितेंद्र को वापस कारागार भेज दिया गया है लेकिन वह अभी बोल नहीं पा रहा है.

यह भी पढ़ें : बरेली में इंटर की छात्रा की हत्या, हत्यारों की तलाश में जुटी पुलिस

गले पर जख्म की वजह से बोल नहीं पा रहा है कैदी :गले पर जख्म होने की वजह से जितेंद्र फिलहाल बोल नहीं पा रहा है. जेल प्रशासन जितेंद्र के ठीक होने का इंतजार कर रहा है. जब वह बोलने लायक हो जाएगा तब उससे पूछताछ की जाएगी. जेल प्रशासन इस बात की भी जांच कर रहा है कि जितेंद्र ने खुद से ऐसा किया है या किसी ने उस पर हमला किया है. कैदी के परिजनों को घटना की जानकारी दे दी गई है. जितेंद्र के परिजन साहब सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले ही जितेंद्र से बात हुई थी. तब ऐसा नहीं लग रहा था कि वह परेशान है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details