मथुरा: देश में हर साल 5 सितंबर को शिक्षक दिवस बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाता है, लेकिन इस बार राष्ट्रीय शोक होने के चलते शिक्षक दिवस कार्यक्रम निरस्त कर दिए गए हैं. जनपद के सदर ब्लॉक के रांची बांगर में स्थित प्राथमिक विद्यालय में कार्यरत प्रधानाध्यापिका सुनीता गुप्ता को अध्यापक पुरस्कार 2019 से सम्मानित किया जाएगा. पिछले कई वर्षों से सुनीता गुप्ता प्राथमिक विद्यालय में प्रोजेक्टर के माध्यम से गरीब बच्चों को उच्च शिक्षा उपलब्ध करा रही हैं तो वहीं पर्यावरण के प्रति भी उन्हें जागरूक करती नजर आती हैं.
गरीब बच्चों को शिक्षित करने का लिया संकल्प
सदर ब्लॉक के रांची बांगर प्राथमिक विद्यालय परिसर में प्रधानाध्यापिका सहित पांच अध्यापकों का स्टाफ कार्यरत हैं. झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले गरीब बच्चों को अच्छी शिक्षा उपलब्ध कराने का प्रधानाध्यापिका सुनीता गुप्ता ने संकल्प लिया है. पिछले कई वर्षों से वे प्रोजेक्टर के माध्यम से घर बैठे बच्चों को अच्छी शिक्षा दे रही हैं, जिसके लिए प्रदेश सरकार ने अध्यापक पुरस्कार 2019 से सम्मानित करने के लिए उनका चयन किया है.
बच्चों की प्रतिदिन लगाई जाती है अटेंडेंस
प्रधानाध्यापिका सुनीता गुप्ता बच्चों को पर्यावरण के प्रति भी जागरूक कर रही हैं. प्राथमिक विद्यालय परिसर को हरा भरा रखने के लिए वे 250 से ज्यादा पौधे लगा चुकी हैं. ऑनलाइन शिक्षा देने के लिए बच्चों की प्रतिदिन अटेंडेंस लगाई जाती है तो वहीं बच्चों को मोबाइल पर होमवर्क भी दिया जाता है. इसके लिए प्रधानाध्यापिका ने कुछ भी समय शेड्यूल नहीं दिया है. बच्चे कभी भी दिन भर में अपना होमवर्क करके ऑनलाइन भेज सकते हैं.