मथुरा:जनपद में ब्रज के मंदिरों को खोले जाने की मांग लगातार बढ़ती जा रही है. लॉकडाउन-4 लागू होने के बाद शासन-प्रशासन कुछ दुकानों को खोले जाने की छूट दे रहा है. तीर्थ पुरोहित पंडा समाज के लोग मंदिरों के ऊपर ही निर्भर होकर अपनी आजीविका चलाते थे. इस लॉकडाउन के कारण पुरोहितों को घर चलाना मुश्किल हो रहा है. इसको लेकर तीर्थ पुरोहित पंडा समाज के लोगों ने अनोखा प्रदर्शन कर सरकार से मंदिरों को खोले जाने की मांग की है.
मथुरा में मंदिरों को खोले जाने की मांग को लेकर पुरोहितों ने किया अनोखा प्रदर्शन - priest protest for opening temple
उत्तर प्रदेश के मथुरा में मंगलवार को ब्रज के मंदिरों को खोले जाने की मांग को लेकर पुरोहित और पंडा समाज के लोगों ने अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया. उनकी सरकार से मांग है कि दुकानों के साथ-साथ मंदिरों को भी खोला जाए, जिससे लोगों को भुखमरी का शिकार न होना पड़े.
तीर्थ पुरोहित ने किया प्रदर्शन
जनपद में तीर्थ पुरोहित पंडा समाज के लोगों ने प्रदर्शन करते हुए सरकार से मंदिरों को खोले जाने की मांग की है. इस दौरान समाजसेवी ताराचंद गोस्वामी ने बताया कि ब्रज में तीर्थ पुरोहित पंडा समाज के लोगों की आजीविका चलाने का एकमात्र साधन मंदिर और पर्यटन हैं. यदि वहीं बंद रहेंगे तो दुकानों को खोलने का भी कोई फायदा नहीं है. कई हजार परिवार तो मंदिरों के ऊपर निर्भर हैं, जिनका चूल्हा परिवार के मुखिया के रोज की आमदनी पर ही चलता है. यहां न तो कोई फैक्ट्री है और न ही कोई जरिया. उनका कहना है कि यदि सरकार दुकानों को खोले जाने के साथ-साथ ब्रज के मंदिरों को भी खोल दें तो, लोग भुखमरी से तो बच ही जाएंगे. वहीं इस बात को लेकर तीर्थ पुरोहितों ने गोविंद देव मंदिर के समीप अर्धनग्न होकर प्रदर्शन किया.