मथुरा:छाता थाना क्षेत्र के अंतर्गत रेलवे स्टेशन पर दर्दनाक हादसा हो गया. मदन मोहन शास्त्री गृह प्रवेश कराने जा रहे थे. इस दौरान मदन मोहन शास्त्री ट्रेन की चपेट में आ गए, जिसके कारण घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गई. आनन-फानन में जीआरपी को घटना की सूचना दी गई. मौके पर पहुंची जीआरपी ने शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है.
दरअसल, शेरगढ़ थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेंनवा गांव के रहने वाले 49 वर्षीय मदन मोहन शास्त्री पुजारी थे, जो कि दिल्ली में अपने जजमान के यहां उनके घर का गृह प्रवेश कराने जा रहे थे. इस दौरान उनका साथी 40 वर्षीय सोनू चौधरी भी उनके साथ था. जैसे ही दोनों छाता रेलवे स्टेशन पर दिल्ली जाने के लिए ट्रेन पर चढ़ने का प्रयास करने लगे.