उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

महिला ने पुजारी पति पर लगाया दुष्कर्म का आरोप - मथुरा में पुजारी पर दुष्कर्म का आरोप लगा

मथुरा में एक महिला ने अपने पुजारी पति पर दुष्कर्म का आरोप लगाया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

etv bharat
दुष्कर्म का आरोप

By

Published : Sep 28, 2022, 4:31 PM IST

मथुरा: जनपद के गोविंद नगर थाना क्षेत्र (Govind Nagar police station area) के अंतर्गत रहने वाली एक महिला ने पुजारी पति पर दूसरी महिला के साथ दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है. महिला ने दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है. महिला का आरोप है कि पड़ोस में ही रहने वाली एक महिला से पुजारी पति पिछले 8 महीनों से दुष्कर्म कर रहा है. इतना ही नहीं आरोपी का कई अन्य महिलाओं से भी संबंध है, जिसके चलते उसने अपनी पत्नी को कई महीनों से छोड़ दिया है और उसकी सुध भी नहीं लेता है. वहीं, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.

दरअसल, मूसा के गोविंद नगर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रहने वाली 30 वर्षीय संजू शर्मा बुधवार को एक महिला के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय (Senior Superintendent of Police Office) पहुंची, यहां महिला ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाते हुए आपबीती बताई. इस दौरान महिला संजू शर्मा ने बताया कि वह लोग मध्य प्रदेश के रहने वाले हैं. लेकिन पिछले कुछ सालों से मथुरा में आकर रह रहे हैं. संजू का पति राकेश शर्मा पुजारी का कार्य करता है. 2 वर्ष पूर्व संजू को राकेश ने अन्य महिलाओं से संबंध के चलते मारपीट कर उसके मायके भेज दिया.

यह भी पढ़ें- समलैंगिक पार्टनर के साथ जाने पर अड़ी शादीशुदा महिला, मां-भाई ने की आत्मदाह की कोशिश

वहीं, जब संजू को जानकारी हुई कि राकेश पिछले 8 महीने से पड़ोस में रहने वाली एक महिला के साथ जबरन दुष्कर्म की घटना को अंजाम दे रहा है और महिला के विरोध करने पर आरोपी पति ने महिला की आपत्तिजनक फोटो सोशल मीडिया पर वायरल कर दी है. संजू उस महिला से मिली और पीड़ित महिला के साथ वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, जहां आरोपी पुजारी पति के खिलाफ कठोर कार्रवाई की मांग की. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने मामले की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details