मथुरा: 28 नवंबर को रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल में नवनिर्मित शारदा ब्लॉक का उद्घाटन करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति मथुरा आ रहे हैं. महामहिम राष्ट्रपति की अगुवाई में कोई कोर कसर न रह जाए, इसको लेकर मथुरा प्रशासन भी खासा सतर्क नजर आ रहा है.
मथुरा: राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन - राष्ट्रपति 28 नवंबर को आएंगे मथुरा
उत्तर प्रदेश के मथुरा में 28 नवंबर को महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का आगमन होना है, जिसको लेकर कमिश्नर अनिल कुमार ने तैयारियों का जायजा लिया.
![मथुरा: राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटा प्रशासन](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-5127233-thumbnail-3x2-im.jpg)
कमिश्नर
राष्ट्रपति के आगमन की तैयारियों का जायजा लेते कमिश्नर.
कमिश्नर अनिल कुमार तैयारियों का जायजा लेने के लिए मथुरा पहुंचे, वहां कमिश्नर ने कलेक्ट्रेट सभागार में सभी अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक में कमिश्नर द्वारा सभी संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.