मथुरा:राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद 28 नवंबर को धर्म की नगरी वृंदावन में पहुंच रहे हैं .इस एक दिवसीय दौरे पर वह रामकिशन मिशन सेवाश्रम अस्पताल के शारदा ब्लॉक में कैंसर यूनिट का उद्घाटन करेंगे, जिसके चलते जिला प्रशासन और अस्पताल परिसर के कर्मचारी राष्ट्रपति के आगमन को लेकर अभी से पूरी तैयारीयों में जुटे हैं.
मथुरा: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का 28 नवंबर को धर्म की नगरी वृंदावन में आगमन इस कार्यक्रम में प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी उपस्थित रहेंगी. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ राष्ट्रपति के कार्यक्रम से एक दिन पहले ही 27 नवंबर को वृंदावन पहुंच जाएंगे और वृंदावन के भक्ति वेदांत मंदिर में आयोजित भागवत ज्ञान महायज्ञ कार्यक्रम में शामिल होंगे.
वृंदावन के रामकृष्ण मिशन सेवाश्रम अस्पताल का उद्घाटन 1963 में पंडित जवाहरलाल नेहरू ने किया था, जिसमें राष्ट्रपति 28 नवंबर को अस्पताल परिसर के शारदा ब्लॉक में स्थित कैंसर यूनिट का उद्घाटन करने आ रहें है. इसके चलते इस ब्लॉक में 240 बेड का कैंसर यूनिट बनाया गया है.
28 नवंबर को देश के राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल वृंदावन पहुंच रहे हैं राष्ट्रपति के कर कमलों द्वारा शारदा ब्लॉक में कैंसर यूनिट का उद्घाटन होगा. अस्पताल परिसर और जिला प्रशासन राष्ट्रपति के आगमन को लेकर तैयारियों में जुटे हैं.
स्वामी काली कृष्णा नंदा, असिस्टेंट सैक्रेटरी रामकिशन मिशन सेवाश्रम