मथुरा: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज मथुरा पहुंचेंगे. यहां महामहिम श्रीधाम में लंबे समय से बेहतर चिकित्सा सुविधा देने वाले रामकृष्ण मिशन अस्पताल सेवा आश्रम में नवनिर्मित शारदा ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मथुरा के अलावा अन्य जनपदों के पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.
अधिकारियों ने लिया सुरक्षा का जायजा
अक्षय पात्र परिसर में एडीजी अजय आनंद, आईजी ए सतीश गणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शलभ माथुर और डीएम मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्र ने ब्रीफिंग कर अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित प्वाइंटों पर तैनात रहने के निर्देश दिए. वहीं बाहर से आने वाले श्रद्धालु और स्थानीय लोगों से सरलता से पेश आने की बात कही गई. इसके बाद अधिकारियों ने अपने काफिले के साथ अक्षय पात्र परिषद से लेकर कार्यक्रम स्थल रामकृष्ण मिशन अस्पताल तक रिहर्सल कर सुरक्षा व्यवस्था परखी.