उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आज मथुरा पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, नवनिर्मित शारदा ब्लॉक का करेंगे उद्घाटन - ramakrishna mission hospital seva ashram

यूपी के मथुरा में आज राष्ट्रपति रामनाथ रामकृष्ण मिशन अस्पताल सेवा आश्रम में नवनिर्मित शारदा ब्लॉक का उद्घाटन करने पहुंचेंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन ने सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम कर किए हैं.

etv bharat
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.

By

Published : Nov 28, 2019, 4:02 AM IST

Updated : Nov 28, 2019, 7:10 AM IST

मथुरा: राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज मथुरा पहुंचेंगे. यहां महामहिम श्रीधाम में लंबे समय से बेहतर चिकित्सा सुविधा देने वाले रामकृष्ण मिशन अस्पताल सेवा आश्रम में नवनिर्मित शारदा ब्लॉक का उद्घाटन करेंगे. इस दौरान प्रदेश की राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. राष्ट्रपति के आगमन को लेकर प्रशासन द्वारा सुरक्षा की दृष्टि से पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. मथुरा के अलावा अन्य जनपदों के पुलिस बल को भी तैनात किया गया है.

आज मथुरा पहुंचेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद.

अधिकारियों ने लिया सुरक्षा का जायजा
अक्षय पात्र परिसर में एडीजी अजय आनंद, आईजी ए सतीश गणेश, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शलभ माथुर और डीएम मथुरा सर्वज्ञ राम मिश्र ने ब्रीफिंग कर अधीनस्थ अधिकारियों एवं कर्मचारियों को निर्धारित प्वाइंटों पर तैनात रहने के निर्देश दिए. वहीं बाहर से आने वाले श्रद्धालु और स्थानीय लोगों से सरलता से पेश आने की बात कही गई. इसके बाद अधिकारियों ने अपने काफिले के साथ अक्षय पात्र परिषद से लेकर कार्यक्रम स्थल रामकृष्ण मिशन अस्पताल तक रिहर्सल कर सुरक्षा व्यवस्था परखी.

भारी पुलिस बल तैनात
इस संबंध में जानकारी देते हुए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शलभ माथुर ने बताया कि वीवीआईपी के आगमन को लेकर अधिकांश तैयारियां पूर्ण कर ली गई हैं. अक्षय पात्र परिसर से लेकर कार्यक्रम स्थलों पर भारी पुलिस बल के आदेश दिए जा चुके हैं. इसके अलावा हर पॉइंट पर बिना वर्दी में पुलिस जवानों को भी तैनात किया गया जा चुका है.

गुरुवार 28 नवंबर को वृंदावन स्थित रामकृष्ण मिशन अस्पताल के शारदा ब्लॉक के उद्घाटन समारोह में राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आगमन को लेकर पुलिस प्रशासन ने कमर कस ली है. चप्पे-चप्पे पर पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था लगाई गई है.
- शलभ माथुर, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक

Last Updated : Nov 28, 2019, 7:10 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details