उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

27 जून को मथुरा का दौरा करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद - 27 जून को मथुरा पहुंचेगी यूपी की राज्यपाल

मथुरा जिले में 27 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, यूपी सरकार की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा प्रस्तावित है. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तेजी से तैयारियां शुरू कर दीं हैं.

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

By

Published : Jun 23, 2022, 9:22 PM IST

मथुरा :जिले में 27 जून को राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, यूपी सरकार की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का दौरा प्रस्तावित है. राष्ट्रपति के दौरे को लेकर जिला प्रशासन ने तेजी से तैयारियां शुरू कर दीं हैं. मथुरा दौरे के समय राष्ट्रपति, मुख्यमंत्री व राज्यपाल कृष्णा कुटीर महिला आश्रय सदन जाएंगी. इसके अलावा राष्ट्रपति श्री बांके बिहारी मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे.

27 जून को मथुरा का दौरा करेंगे राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद

कृष्णा कुटीर महिला आश्रय सदन में 6 लोग हुए थे कोरोना पॉजिटिव
लगभग एक सप्ताह पूर्व कृष्णा कुटीर महिला आश्रय सदन में 6 लोग कोरोना से संक्रमित हुए थे. जिसमें 5 महिलाएं शामिल हैं, जबकि एक पुरुष कर्मचारी की कोविड रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. मथुरा के कोरोना नोडल अधिकारी डॉक्टर भूदेव सिंह ने बताया कि वृंदावन के कृष्णा कुटीर सदन में रहने वाली 5 महिलाओं व एक पुरुष कर्मचारी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी.

सभी कोविड मरीजों को होम आइसोलेशन खत्म होने वाला है. कोविड संक्रमितों की दुबारा टेस्टिंग कराई गई है, जिसमें पांच लोगों की रिपोर्ट निगेटिव आई है. संभवता राष्ट्रपति का दौरा निरस्त नहीं होगा, क्योंकी मौजूदा समय में आश्रम में कोई व्यक्ति कोरोना से संक्रमित नहीं है.

इसे पढे़ं- रामपुर-आजमगढ़ लोकसभा उपचुनाव : BJP पर भड़के अखिलेश, कहा- सत्ता के दम पर किया गया सरकारी मशीनरी का दुरुपयोग

ABOUT THE AUTHOR

...view details