मथुरा: 28 नवंबर को रामकृष्ण मिशन अस्पताल सेवा आश्रम में नवनिर्मित शारदा ब्लॉक का उद्घाटन करने के लिए महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद मथुरा पहुंचेंगे. इस दौरान राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल और प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे. उद्घाटन के बाद राष्ट्रपति विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी जी के दर्शन करने के लिए भी पहुंचेंगे. इसके चलते वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला अधिकारी ने आला अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.
- वृंदावन में रामकृष्ण मिशन हॉस्पिटल में नवनिर्मित 14 ब्लॉक का उद्घाटन करने महामहिम राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद पहुंचेंगे.
- राष्ट्रपति जन-जन के आराध्य ठाकुर बांके बिहारी के दर्शन कर सकते हैं.
- इसके मद्देनजर जिला अधिकारी सर्वज्ञ राम मिश्र और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अपने अधीनस्थ अधिकारियों के साथ बांके बिहारी मंदिर क्षेत्र में बारीकी से निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया.