मथुरा: भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. शहर के महाविद्या मैदान में दो दिवसीय सांस्कृतिक कार्यक्रम में ललित कला एकेडमी में कलाकार भगवान श्रीकृष्ण के चित्र बनाते नजर आ रहे हैं. कई राज्यों से आए कलाकार अपनी-अपनी प्रस्तुति दे रहे हैं. जन्माष्टमी के मद्देनजर मंदिर परिसर से लेकर शहर के सभी चौराहों पर विशेष सजावट की गई है. जिले में लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का आगमन हो रहा है. सोमवार सुबह 9 बजे शहर में भगवान श्रीकृष्ण की भव्य शोभायात्रा भी निकाली जाएगी.
सांस्कृतिक कार्यक्रम और घाटों पर विशेष सजावट
शहर के महाविद्या मैदान में ललित कला अकेडमी द्वारा चित्र प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. अन्य राज्यों से आए कलाकार कृष्ण भगवान के चित्र बनाते नजर आ रहे हैं. परिसर में अलग-अलग वेशभूषा में कलाकार सजे हुए हैं. कोई हनुमान जी का रुप लिए है तो कोई नारद मुनि की वेशभूषा में है. ढोल-नगाड़े, बैंड-बाजों की धुन पर श्रद्धालु नाचते गाते हुए नजर आ रहे हैं. उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद द्वारा शहर के सभी चौराहे पर विशेष सजावट की गई है तो वहीं मंदिर परिसर रंग-बिरंगी लाइट से जगमगा उठा है. हर कोई अपने नटखट कन्हैया का जन्मोत्सव मनाने के लिए आतुर है.