उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

MLC चुनाव के लिए तैयारियां पूरी, जानिए क्या हैं व्यवस्थाएं - candidate for mlc election in mathura

आगरा खंड शिक्षक एवं स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर मथुरा कलेक्ट्रेट मुख्यालय से पोलिंग पार्टी रवाना हो गईं हैं. जिला प्रशासन ने एमएलसी चुनाव को लेकर कड़े बंदोबस्त किए हैं. जिले में कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जिसमें तीन शिक्षक दो स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए अपनी ताल ठोक रहे हैं.

preparations for mlc elections
एमएलसी चुनाव के लिए तैयारियां पूरी

By

Published : Nov 30, 2020, 1:07 PM IST

मथुराःआगरा खंड शिक्षक एवं स्नातक एमएलसी चुनाव को लेकर कलेक्ट्रेट मुख्यालय से सोमवार सुबह 10:00 बजे पोलिंग पार्टी रवाना हुई. जिला प्रशासन ने एमएलसी चुनाव को लेकर कड़े बंदोबस्त किए हैं. जनपद में एक दिसंबर को 17 हजार 762 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. जिले में कुल पांच प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं. जिसमें तीन शिक्षक दो स्नातक एमएलसी चुनाव के लिए अपनी ताल ठोक रहे हैं.

एक दिसंबर को है MLC चुनाव के लिए वोटिंग

कलक्ट्रेट मुख्यालय से पोलिंग पार्टियां रवाना
एक दिसंबर को आगरा खंड शिक्षक और स्नातक निर्वाचन चुनाव के लिए पोलिंग पार्टियां अपने मतदान केंद्र के लिए रवाना हुईं. कलेक्ट्रेट मुख्यालय पर पोलिंग पार्टियों को ड्यूटी पत्र और चुनाव सामग्री वितरण की गई. सरकारी वाहन से पोलिंग पार्टियों को रवाना किया गया.

MLC चुनाव के लिए तैयारियां पूरी

एमएलसी चुनाव में सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम
एमएलसी चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. जिले में 41 पोलिंग बूथ बनाए गए हैं. हर बूथ पर 4 कर्मचारियों की मतदान के लिए ड्यूटी लगाई गई है. मतदान केंद्र पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम भी किये गए हैं.

मतदाता अपने मताधिकार का करेंगे प्रयोग
एमएलसी चुनाव को लेकर मथुरा जिले में 17 हजार 762 मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करेंगे. शिक्षक निर्वाचन के लिए 3 हजार 317 मतदाता, तो स्नातक निर्वाचन के लिए 14 हजार 445 मतदाता हैं. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या 12 हजार 127, तो 5 हजार 635 महिला मतादाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगी

चुनावी मैदान में हैं 5 प्रत्याशी

मथुरा जिले के एमएलसी चुनाव को लेकर कुल 5 प्रत्याशी चुनावी मैदान में अपनी ताल ठोक रहे हैं. देव प्रकाश, निरंजन सिंह सोलंकी और सुरेंद्र सिंह राघव शिक्षक निर्वाचन के लिए, तो महिपाल सिंह और सुरेंद्र नारायण स्नातक चुनाव के लिए मैदान में हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details