उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा: होली की खुमारी में डूबेगी कान्हा की नगरी, तैयारियां जोरों पर

यूपी के मथुरा के बरसाना में सुप्रसिद्ध लठमार होली को लेकर ब्रज और अन्य स्थानों पर प्रशासन ने कमर कस ली है. इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया, जिसमें आवश्यक बिंदुओं पर चर्चा की गई.

बैठक का आयोजन
बैठक का आयोजन

By

Published : Feb 18, 2020, 2:04 PM IST

मथुरा:पूरे देश में होली का त्योहार एक दिन मनाया जाता है, लेकिन कान्हा की नगरी में होली 40 दिन तक मनाई जाती है. इसकी शुरुआत बसंत पंचमी से हो जाती है. बरसाना की सुप्रसिद्ध लठमार होली और ब्रज में अन्य स्थानों पर होने वाली होली को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है. इसके लिए तैयारियां शुरू कर दी गई हैं. इसी क्रम में कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया.

लक्ष्मी नारायण चौधरी की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन.

कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में होली की तैयारियों को लेकर चर्चा की गई. सभी विभाग के अधिकारी इस बैठक में मौजूद रहे. कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने बताया कि बरसाना नंदगांव की होली पूरे विश्व में प्रसिद्ध है. योगी जी जब से मुख्यमंत्री बने हैं, बरसाने की होली का जोर-शोर से प्रचार हुआ है. उसी के तहत यह बैठक हुई है.

सभी विभागों के अधिकारी रहे मौजूद
बैठक में एमडी पर्यटन उत्तर प्रदेश, ब्रज विकास परिषद के उपाध्यक्ष, जिलाधिकारी, कप्तान, सभी विभागों के अधिकारी मौजूद रहे. समस्त व्यवस्थाओं के बारे में इस बैठक में चर्चा की गई. पूरे मेला क्षेत्र में 50 सीसीटीवी लगाए जाएंगे और ट्रैफिक की व्यवस्था सुचारू रूप से चलती रहे, इसके भी इंतजाम किये जाएंगे. साथ ही यहां पहुंचने वाले श्रद्धालु और लोगों को किसी प्रकार की किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसके भी इंतजाम किये जाएंगे.

फूलों के रंग से खेली जाएगी होली
कैबिनेट मंत्री लक्ष्मी नारायण चौधरी ने कहा कि भव्य सजावट की जाएगी. नकली रंग के प्रयोग पर पूरी तरह से पाबंदी होगी. केवल फूलों के रंग से होली खेली जाएगी. मुख्यमंत्री योगी को भी निमंत्रण दिया गया है और उन्होंने भी बरसाना की होली में आने की स्वीकृति प्रदान की है.

उत्तर प्रदेश के अलावा अन्य प्रदेशों के सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित होंगे. जब से सीएम योगी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल यहां आए हैं तब से पर्यटन बहुत ज्यादा बढ़ा है और होली में भी श्रद्धालुओं की संख्या बहुत ज्यादा बढ़ी है. सभी समस्याओं को देखते हुए होली को और ज्यादा भव्य बनाने के लिए हिंदुस्तान के मुख्य शहर और एयरपोर्ट पर भी होली का प्रचार-प्रसार किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details