मथुरा: धर्म नगरी वृंदावन में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व सकुशल सम्पन्न कराने के लिए प्रशासन द्वारा तैयारियां तेज कर दी गई हैं. श्रद्धालुओं के आकर्षण के केंद्र विश्व प्रसिद्ध ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर को देखते हुए सीओ सदर राममोहन शर्मा एवं अधीनस्थ अधिकारियों द्वारा मंदिर प्रबंधन, सेवायत गोस्वामी एवं क्षेत्रीय व्यापारियों के साथ बैठक की गई. वीआईपी मार्ग स्थित मोहन बाग में आयोजित बैठक में सीओ सदर द्वारा बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधक एवं सेवायत गोस्वामियों से आह्वान किया गया कि 30 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर मंदिर में आने वाले श्रद्धालुओं से विनम्र व्यवहार किया जाए तथा मंदिर में भीड़ का अधिक दबाब न हो ऐसी व्यवस्था की जाए.
क्षेत्र अधिकारी सदर ने जानकारी दी
क्षेत्राधिकारी सदर राम मोहन शर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि जन्माष्टमी से पूर्व की व्यवस्था के बारे में मंदिर मैनेजमेंट से ,गोस्वामी समुदाय से और व्यापार मंडल के लोगों से एकत्रित करके मंदिर की व्यवस्था के बारे में और दर्शन की व्यवस्था के बारे में चर्चा की गई है. कि हम सब सभी दर्शनार्थियों को और बाहर से आने वाले श्रद्धालुओं को मंदिर के दर्शन करा सकें और आरती में शामिल करा पाए. पूर्व की भांति एकल मार्ग भी चुनेंगे, वीआईपी मार्ग भी चुनेंगे, सभी मार्गों से सभी लोग दर्शन करने आएंगे आरती में भी श्रद्धा के साथ सम्मिलित होंगे. उनको सही प्रकार बिना किसी समस्या के दर्शन कराने की जिम्मेदारी हमारी है .पूर्व से जितनी पार्किंग हैं उन पार्किंगो को हम इस्तेमाल करेंगे और जहां जहां ड्यूटियां हमारी पहले से लगती रही है. उन्हीं स्थानों पर ड्यूटी लगाई जाएंगी. उसके अलावा चार स्थान और हमारे द्वारा बनाए गए हैं, जिन गलियों में अंदर से प्रवेश होता है उन गलियों पर भी हमारे द्वारा ड्यूटियां लगाई गई हैं.