मथुरा: नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में 78,000 परीक्षार्थी इस बार परीक्षा देते नजर आएंगे. पूरे जिले में 113 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कलक्ट्रेट मुख्यालय पर एक मीटिंग कक्ष स्थापित किया गया है. इसके अलावा राउटर के माध्यम से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी.
मथुरा में नकल विहीन परीक्षा की तैयारियां पूरी, 113 केंद्र पर संचालित होगा एग्जाम - center of board examinations
यूपी के मथुरा में बोर्ड परिक्षाओं के सेंटरों पर कैमरों आदि की तैयारी पूरी किए जाने के बाद एक कंट्रोल रूम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा है कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है.
113 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे छात्र.
अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है. जनपद में बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्वक कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. पहली बार राउटर के माध्यम से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी.
सतीश कुमार त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी