उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मथुरा में नकल विहीन परीक्षा की तैयारियां पूरी, 113 केंद्र पर संचालित होगा एग्जाम - center of board examinations

यूपी के मथुरा में बोर्ड परिक्षाओं के सेंटरों पर कैमरों आदि की तैयारी पूरी किए जाने के बाद एक कंट्रोल रूम की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने कहा है कि नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है.

etv bharat
113 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे छात्र.

By

Published : Feb 10, 2020, 6:41 PM IST

मथुरा: नकल विहीन परीक्षा कराने के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग पूरी तरह से मुस्तैद है. जनपद में हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में 78,000 परीक्षार्थी इस बार परीक्षा देते नजर आएंगे. पूरे जिले में 113 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. कलक्ट्रेट मुख्यालय पर एक मीटिंग कक्ष स्थापित किया गया है. इसके अलावा राउटर के माध्यम से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी.

113 परीक्षा केंद्रों में परीक्षा देंगे छात्र.
हाईस्कूल और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं को लेकर 113 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं .वहीं पांच परीक्षा केंद्र अति संवेदनशील और 56 परीक्षा केंद्र संवेदनशील के दायरे में रखे गए हैं. जनपद में तीन सुपर जोन मजिस्ट्रेट, 20 सेक्टर मजिस्ट्रेट, 61 स्टेटिक मजिस्ट्रेट की निगरानी में बोर्ड परीक्षाएं संपन्न होंगी, जबकि कलक्ट्रेट मुख्यालय पर एक मॉनिटरिंग कक्ष स्थापित किया गया.



अधिकारियों के साथ बैठक हो चुकी है. जनपद में बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्वक कराने के लिए सेक्टर मजिस्ट्रेट और स्टैटिक मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं. पहली बार राउटर के माध्यम से सभी परीक्षा केंद्रों की निगरानी की जाएगी.
सतीश कुमार त्रिपाठी, अपर जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details