मथुराःजिले के वृंदावन क्षेत्र में स्थित प्रसिद्ध प्रेम मंदिर के पट बुधवार को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए गए. कोरोना महामारी के कारण 7 महीने से यह मंदिर आम दर्शनार्थियों के लिए बंद था. लॉकडाउन के दौरान जगद्गुरु कृपालु परिषत द्वारा संचालित प्रेम मंदिर को भी अन्य मंदिरों की तरह आम दर्शनार्थियों के लिए बंद कर दिया गया था. बुधवार को पट खुलने की सूचना श्रद्धालुओं को हुई तो उनमें खुशी की लहर दौड़ गई. मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की लाइन लग गई.
धीरे-धीरे हो रहा अनलॉक
कोरोना के कारण बंद तमाम मंदिर अब अनलॉक प्रक्रिया के तहत खुलते जा रहे हैं. करीब दो सप्ताह पहले विश्व प्रसिद्ध बांके बिहारी मंदिर के पट भी खोले गए थे. इसी तरह बुधवार को प्रेम मंदिर भी खोल दिया गया. बाहरी इलाकों से आए तमाम श्रद्धालु मंदिर आकर प्रसन्न थे. उनका कहना था कि आज ही यहां आए और पता चला आज ही मंदिर खुला है तो खुद को धन्य महसूस कर रहे हैं. इसी तरह क्षेत्र के अन्य मंदिर भी खोले जा रहे हैं.
कोरोना से सुरक्षा का ध्यान
कलात्मक दृष्टि से अपनी अलग पहचान रखने वाले इस प्रेम मंदिर के खुलने का सभी को इंतजार था. मंदिर के पट खोले तो गए हैं, पर कोरोना से बचाव के लिए सुरक्षा की पूरी व्यवस्था की गई है. कोविड-19 के नियमों का पालन कराने के लिए पुलिसबल तैनात रहेगा. मंदिर प्रबंधन की ओर से भी सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन का अनुपालन कराने की व्यवस्था की गई है. थर्मल स्क्रीनिंग आदि के बाद ही भक्तों को मंदिर के अंदर प्रवेश दिया जा रहा है.