उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

प्रताप चंद्र सारंगी का विवादित बयान, कहा- जो भारत में रहेगा उसे वंदेमातरम बोलना ही होगा - प्रताप चंद्र सारंगी का विवादित बयान

उत्तर प्रदेश के मथुरा में लघु एवं सूक्ष्म केंद्रीय राज्य मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ठाकुर जी का दर्शन करने वृंदावन पहुंचे. यहां उन्होंने बयान दिया कि जो लोग वंदे मातरम नहीं बोल सकते, वह भारत को छोड़कर अन्य देश में जा सकते हैं.

प्रताप चंद्र सारंगी

By

Published : Oct 3, 2019, 7:34 AM IST

मथुरा: धर्म की नगरी वृंदावन में मंगलवार की देर शाम लघु एवं सूक्ष्म केंद्रीय राज्य मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी वृंदावन पहुंचे. उन्होंने जिले के गोपीनाथ बाजार में स्थित गौड़िया मठ मंदिर में पूजा अर्चना की. मीडिया के सवालों का जवाब देते हुए केंद्रीय राज्य मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा कि अगर देश में रहना है तो वंदेमातरम बोलना होगा. जो लोग वंदे मातरम नहीं बोल सकते वह भारत को छोड़कर अन्य देशों में जा सकते हैं.

प्रताप चंद्र सारंगी.

ठाकुर जी के किए दर्शन

लघु एवं सूक्ष्म केंद्रीय राज्यमंत्री प्रताप चंद्र सारंगी वृंदावन पहुंचे, जहां उन्होंने बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. वहीं गौड़ीय मठ मंदिर में पूजा अर्चना की और कहा कि कई सालों से सोच रहा था वृंदावन आने की. लेकिन समय नहीं मिल पाया. आज ठाकुर जी ने मुझे वृंदावन बुलाया तो मैं उनके दर्शन करने आया हूं.

इसे भी पढ़ें:- मथुरा: PM मोदी ने कचरे से प्लास्टिक उठाने वाली महिलाओं से की मुलाकात

जानें क्या दिया बयान...

केंद्रीय राज्य मंत्री प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा कि यह मेरा व्यक्तिगत मत है और आज भी मैं इस पर कायम हूं. जो लोग कहते हैं कि भारत तेरे टुकड़े होंगे और इंशाअल्लाह अफजल गुरु जिंदाबाद के नारे लगाते हैं, भारत में मुर्दाबाद के नारे संसद पर कब्जा करने की कोशिश करते हैं. वही लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं और भारत में रहकर वह लोग मौज करते हैं. जो लोग पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाते हैं और वंदे मातरम कहने में उन्हें हिचकिचाहट होती है. मैं आज भी कहता हूं ऐसे लोगों को भारत में रहने का कोई अधिकार नहीं है. जो भारत में रहेगा उसे वंदेमातरम बोलना ही होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details